हरियाणा पुलिस के नशेड़ी कर्मचारियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, हुक्का पीने के लिए घर में घुसकर की मारपीट, SI सहित 5 सस्पेंड

गुरुग्राम। बादशाहपुर क्षेत्र में हुक्का पीने को लेकर नशेड़ी पुलिस वालों ने गांव फाजिलपुर में हाईवोल्टेज ड्रामा किया। इन नशेड़ी पुलिस वालों ने न केवल महिला से धक्कामुक्की की बल्कि बीमार बुजुर्ग को भी पीटा। शोर-शराबा सुनकर जब परिजन दौड़ते हुए आए तो मौके से दो पुलिसकर्मी भाग गए जबकि तीन पकड़े गए। जिनकी लोगों ने जमकर धुनाई की। वहीं, मामला जब आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। वहीं इन पर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
घटना बुधवार रात की है, फाजिलपुर गांव में बीमार बुजुर्ग परमजीत बेदी अपने घर के बाहर बैठकर हुक्का पी रहे थे। उसी दौरान एक वैगनआर कार में सवार होकर 5 पुलिसकर्मी वहां पर आए। पांचों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वह नशे में चूर थे और उन्होंने मकान के बाहर हुक्का रखा देखकर गाड़ी रोक ली और हुक्का पीने की जिद करने लगे। इनसे आ रही शराब की दुर्गंध के कारण जब परमजीत ने इन्हें हुक्का पीने से मना कर दिया तो इन्होंने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उनसे बदतमीजी शुरू कर दी।
आरोप है कि इन्होंने महिला को धक्का दे दिया और बीमार बुजुर्ग पर हमला कर दिया। लेकिन बीमार बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए एक को दबोच लिया और शोर मचा दिया। जिसके बाद उनके बच्चों व पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर दो अन्य पुलिसकर्मियों को दबोच लिया, जबकि दो और पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। मामले में बादशाहपुर थाना प्रभारी मदन का कहना है कि पांचों पुलिस कर्मियों को ऑला अधिकारियों ने निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
एसीपी का कहना
मामले में एसीपी संजीव बल्हारा का कहना है कि जानकारी मिलते ही बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों पुलिसकर्मियों को रेस्क्यू कराया गया। डीसीपी ऑफिस में तैनात एसआई श्रीभगवान, हेडकांस्टेबल मनोज व कांस्टेबल रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनके खिलाफ केस दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS