हरियाणा के इस गांव में सरपंच इलेक्शन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानिए क्यों

नारनौंद ( हिसार )
हरियाणा के हिसार जिले के बास क्षेत्र के गांव उगालन में सरपंच पद के लिए चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बुधवार को पूरे दिन गांव में सरपंच पद का चुनाव रद होना चर्चा का विषय बना रहा। वहीं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की चिंता भी बढ़ गई। गांव में सरपंच पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा करवाए थे। छंटनी के दौरान प्रत्याशी सरोज का नामांकन जांच के बाद रद कर दिया था। इसके बाद उसने चंडीगढ़ हाई कोर्ट में अर्जी दायर की। हाईकोर्ट ने गांव उगालन के सरपंच पद के चुनाव पर बुधवार को रोक लगा दी।
यह था मामला
बता दें कि गांव उगालन में पिछली बार सरपंच पद के लिए सामान्य महिला के लिए पद था लेकिन इस बार एससी महिला के लिए सरपंच पद रिजर्व था। गांव से सरपंच पद चुनाव लड़ने के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा करवाए थे। लेकिन छटनी के दौरान प्रत्याशी सरोज का नामांकन जांच के बाद रद कर दिया था। सरोज का कहना है कि उसका फार्म सही था और जानबूझकर रद किया गया है। उसने बताया कि उसके नामांकन को रद करने में चूल्हा टैक्स की पर्ची और बिजली का नोड्यूज नहीं देने का कारण बताया गया है लेकिन उसने यह दोनों डॉक्यूमेंट अपनी फाइल में लगाए थे। उसने अपने नामांकन पत्र को पूर्ण कर ही जमा करवाया था। अगर उसका नामांकन पत्र रद किया गया था तो उसको इसकी किसी अधिकारी द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई थी। इसके बाद सरोज ने चंडीगढ़ हाई कोर्ट में अर्जी दायर की। जिसके बाद गांव उगालन के सरपंच पद के चुनाव पर बुधवार को हाईकोर्ट ने रोक लगा दी।
तीन वार्डों में पंच के लिए होगा 25 नवंबर को मतदान
ग्राम सचिव मनोज कुमार ने बताया कि सरपंच पद के चुनाव पर रोक लगने के बाद अब 25 नवंबर को वार्ड नंबर 1, 12 व 15 के लिए चुनाव करवाया जाएगा। ग्राम पंचायत उगालन में कुल 19 वार्ड हैं। इसमें से 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 14, 17, 18 व 19 वार्ड के पंचों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया और वार्ड नंबर 16 में किसी भी पंच प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं होने के कारण वह खाली रह गया है।
सभी प्रत्याशियों को चुनाव स्थगित की दी सूचना : बीडीपीओ
हांसी द्वितीय खंड के बीडीपीओ धर्मपाल ने बताया कि गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के पास आदेशों की प्रति भेजकर उनको सूचना दे दी गई है कि 25 नवंबर को होने वाला चुनाव स्थगित हो गया है। अब इसके बाद दोबारा जो भी आदेश चुनाव आयोग या हाईकोर्ट की तरफ से आएंगे उनके आदेशों की पालना की जाएगी। फिलहाल पंच पद के लिए चुनाव 25 नवंबर को करवाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS