Admission 2020 : उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइंस, 26 अक्टूबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी

Admission 2020 :  उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइंस, 26 अक्टूबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी
X
अब तक विद्यार्थियों को एडमिशन में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल डीएचई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ओपन काउंसिलिंग के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन कर पाने का विकल्प रखा गया है।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

कॉलेजों में उलझी एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process) को लेकर काफी फजीहत झेलने के बाद अब उच्चतर शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके अनुसार ओपन काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की तिथि को 26 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। साथ ही अब विद्यार्थी के पास फिजिकल काउंसलिंग का भी मौका है। वह ओपन काउंसलिंग में आवेदन करने के बाद अब कॉलेज परिसर में जाकर एडमिशन ले सकेगा।

जी हां, विद्यार्थी एडमिशन के लिए कॉलेज में जाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन फीस जमा करवा सकेगा। अब तक विद्यार्थियों को एडमिशन में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल डीएचई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ओपन काउंसिलिंग के लिए 26 अक्टूबर तक आवेदन कर पाने का विकल्प रखा गया है। अब तक जहां विद्यार्थियों को फीस भरने के लिए साइबर कैफे पर अधिक रुपए देने पड़े। वहीं सब्जेक्ट कंबिनेशन के चलते विद्यार्थियों को अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाया। अब उन विद्यार्थियों के पास अपने सब्जेक्ट व स्ट्रीम बदलने का भी ऑप्शन दिया गया है। वे विद्यार्थी सीटें खाली होने पर संबंधित कॉलेज में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा एडमिशन ले सकेंगे।

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजवंती शर्मा के अनुसार विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए डीएचई ने पोर्टल पर आवेदन करने की तिथि को 26 अक्टूबर तक बढ़़ाए जाने का फैसला लिया है। अब फिजिकल काउंसलिंग में विद्यार्थी कॉलेज में आकर ऑनलाइन व ऑफलाइन फीस भर कर एडमिशन ले सकेगा।

Tags

Next Story