Toll Tax : हाईवे का सफर हुआ महंगा, प्रदेश में सभी टोल प्लाजाओं का रेट बढ़ा

Toll Tax : हाईवे का सफर हुआ महंगा, प्रदेश में सभी टोल प्लाजाओं का रेट बढ़ा
X
एक अप्रैल से प्रदेश में सभी टोल प्लाजाओं के रेट बढ़ा दिए गए हैं तो जींद जिले में खटकड़ और लुदाना में बने टोल के रेटों में भी पांच रुपये की वृद्धि की गई है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

जींद से नरवाना, गोहाना, करनाल, भिवानी की तरफ हाईवे का सफर शनिवार से महंगा हो गया। एक अप्रैल से प्रदेश में सभी टोल प्लाजाओं के रेट बढ़ा दिए गए हैं तो जींद जिले में खटकड़ और लुदाना में बने टोल के रेटों में भी पांच रुपये की वृद्धि की गई है।

नरवाना रोड पर लाइट पर्सनल व्हीकल के पहले एक साइड के 110 रुपये लगते थे लेकिन शनिवार से 115 रुपये का भुगतान टोल टैक्स के रूप में देना होगा। वहीं लाइट कमर्शियल व्हीकल भी 190 रुपये एक साइड के टोल के रूप में देने होंगे। खटकड़ टोल से हर रोज 15 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं और इनसे 12 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी टोल प्रबंधन को होती है। हर साल एक अप्रैल से टोल रेट बढ़ाए जा रहे हैं। खटकड़ टोल पर तीसरी बार टोल टैक्स बढ़ा है। जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन 15 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं और टोल टैक्स के रूप में 12 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी होती है। पंजाब से दिल्ली की तरफ जाने वाले ज्यादातर वाहन जींद से होकर ही गुजरते हैंए क्योंकि यह नेशनल हाईवे नंबर एक की बजाय एयरपोर्ट जाने के लिए शार्टकट पड़ता है।

गौरतलब है कि जींद से नरवाना रोड नेशनल हाईवे नंबर 352 पर खटकड़ गांव के पास 10 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है। इसके अलावा भिवानी रोड पर बांस गांव के पास, गोहाना रोड पर लुदाना गांव के पास, करनाल रोड पर असंध से आगे जलमाना के पास टोल बनाए गए हैं। जींद से कैथल और बरवाला रूट तथा पानीपत रूट पर अभी कोई टोल नहीं है।

लुदाना टोल प्लाजा के जितेंद्र ने बताया कि प्रतिवर्ष नव वित्तीय वर्ष में टोल दरें बढ़ती हैं। इसलिए इस बार भी अप्रैल में टोल दरों को बढ़ाया गया है। लुदाना टोल प्लाजा पर पांच रुपये की टोल में वृद्धि की गई है।

Tags

Next Story