हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक केस : वायरल WhatsApp चैट निकली सही, पानीपत से पकड़े दलाल ने किए बड़े खुलासे

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक केस : वायरल WhatsApp चैट निकली सही, पानीपत से पकड़े दलाल ने किए बड़े खुलासे
X
पानीपत से गिरफ्तार दलाल ने सोलन जिले के दो युवकों की पहचान कर ली है, जिन्हें दलाल ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से पहले पेपर बेचा था। रिजल्ट आने के दो से तीन दिन बाद सोशल मीडिया पर सोलन जिले के कुछ युवाओं का वॉट्सएप चैट वायरल हो रहा था।

पानीपत। हिमाचल प्रदेश की सोलन जिला पुलिस की कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक जांच में वायरल वॉट्सऐप चैट के आरोप सही साबित हुए हैं। पानीपत से गिरफ्तार दलाल ने सोलन जिले के दो युवकों की पहचान कर ली है, जिन्हें दलाल ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से पहले पेपर बेचा था। रिजल्ट आने के दो से तीन दिन बाद सोशल मीडिया पर सोलन जिले के कुछ युवाओं का वॉट्सएप चैट वायरल हो रहा था। इसमें पैसे के लेन-देन से पेपर खरीदने के आरोप लगाए जा रहे थे। अर्की के कुछ युवक वायरल वॉट्सएप की शिकायत लेकर डीजीपी संजय कुंडू और आई जेपी सिंह के पास पहुंचेए लेकिन इन युवाओं को डीजीपी से मिलने नहीं दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को किया था निराश

आईजी एपी सिंह ने तब शिकायतकर्ता को यह कहकर निराश कर दिया था कि पेपर लीक नहीं हुआ है। इसमें पूरी पारदर्शिता बरती गई है। आईजी ने तब बताया कि इस तरह की निराधार शिकायतों की जांच संभव नहीं है। पुलिस अधिकारियों के नकारात्मक रवैये से नाखुश अर्की के युवक वॉट्सऐप चैट लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिलने सचिवालय पहुंचे।

आईजी से मिलने सचिवालय आए थे शिकायतकर्ता

तब मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव तो नहीं मिले, लेकिन अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने युवाओं की शिकायत सुनी और जांच का भरोसा दिया। इसके कुछ दिन बाद सोलन पुलिस ने अर्की क्षेत्र के 6 युवाओं को वॉट्सएप चैटिंग के आधार पर पेपर लीक केस में गिरफ्तार किया। सबूत नहीं मिलने पर कुछ दिन बाद इन्हें रिहा कर दिया। अब पुलिस ने पानीपत से एक दलाल को गिरफ्तार किया है। दलाल ने अर्की के 6 में से 2 युवाओं की पहचान कर दी है।

24 मार्च की चैट अप्रैल में हुई वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट 24 मार्च की हैए जबकि कांस्टेबल परीक्षा 27 मार्च को थी। 24 मार्च के वॉट्सऐप चैट को वायरल रिजल्ट आने के एक.दो दिन बाद यानी अप्रैल के पहले सप्ताह में किया गया।

ऐसे वायरल हुई चैट

बताया जा रहा है कि अर्की का एक युवक जिसे पेपर खरीदने का ऑफर मिला थाए लेकिन उसने पेपर नहीं खरीदा था। जब रिजल्ट आया तो वह युवक रिजल्ट में मेरिट में नहीं आ सका। इसके बाद उस युवक ने ही 24 मार्च का वॉट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर वायरल कियाए जिसे शुरुआत में पुलिस अफसर गलत बताते रहे।

पेपर खरीदने वाले युवकों के 63 और 64 अंक

पेपर खरीदने वाले अर्की के एक युवक के लिखित परीक्षा में 63 अंक और दूसरे के 64 अंक हैं। इन्होंने ही क्षेत्र के एक युवक को पेपर के लिए पैसे देने की बात कही थी।

Tags

Next Story