Central University of Haryana : हकेंवि में होगी हिन्दी अनुवाद की पढ़ाई, दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Central University of Haryana : हकेंवि में होगी हिन्दी अनुवाद की पढ़ाई, दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
X
विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा दो वर्षीय एमए (हिन्दी अनुवाद) कार्यक्रम का आरंभ वर्तमान शिक्षण सत्र से किया जा रहा है।

महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ (Central University of Haryana) वर्तमान शैक्षणिक सत्र से हिन्दी अनुवाद की पढ़ाई शुरू करवाने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा दो वर्षीय एमए (हिन्दी अनुवाद) कार्यक्रम का आरंभ वर्तमान शिक्षण सत्र से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रवेश हेतु समस्त विवरण और लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

समस्त इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि चार नवंबर है।

इस कार्यक्रम के आरंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि हिंदी विभाग द्वारा प्रस्तावित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने में सहयोगी सिद्ध होगा।

Tags

Next Story