Hisar : सिविल अस्पताल में भिड़े 2 गुट, चिकित्सकों को दी धमकी

Hisar : सिविल अस्पताल में भिड़े 2 गुट, चिकित्सकों को दी धमकी
X
  • गुस्साए चिकित्सकों ने ओपीडी को किया बंद, मौके पर पहुंची पुलिस
  • आरोपियों को गिरफ्तार करने पर अड़े चिकित्सक

Hisar : सिविल अस्पताल में हुए दो गुटों के झगड़े में चिकित्सकों को धमकी दिए जाने से गुस्साए चिकित्सकों ने काम छोड़कर हड़ताल शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं चिकित्सकों ने ऐलान किया कि यदि शीघ्र ही आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो वे डॉक्टरी सुविधाएं बंद कर देंगे। अस्पताल में चिकित्सीय स्टाफ के विरोध व नारेबाजी के बाद पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने नागरिक अस्पताल में छह सदस्यीय पुलिस टीम तैनात करने के आदेश दिए। साथ ही मौके पर एक पीसीआर भी तैनात की। एसपी के आदेश अनुसार एक सब इंस्पेक्टर, एक ईएसआई और चार एसपीओ को नियुक्त किया गया।

चिकित्सकों ने बताया कि रात को हुए झगड़े में डॉक्टरों को धमकी दी गई है। हम कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं कि एक पुलिस चौकी अस्पताल में बननी चाहिए। साथ ही एक पीसीआर स्थाई तौर पर तैनात की जाए। उन्होंने मांग की कि झगड़ा करने वालों को गिरफ्तार किया जाए। चिकित्सकों ने बताया कि 112 नंबर पर डायल किया था। वहां पर हमने लगभग 9 से 10 बार फोन किया, फिर भी फोन रिसीव नहीं हुआ। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक हमलावकर फरार हो गए। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी बंद कर दी है और अब केवल इमरजेंसी चल रही है। अस्पताल प्रशासन को हमसे काम लेना है तो हमें सुरक्षा देना होगी।

मामले के अनुसार बुधवार रात को जुगलान गांव में ठेकेदार के कारिंदों ने अवैध शराब बेचने के शक में अनिल के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने पर उसके परिजनों से भी मारपीट की। इसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल में चले गए। रात को फिर से ठेकेदार के कारिंदे ने पिटाई की। डॉक्टर के कैबिन में शीशे को मुक्का मारकर तोड़ दिया। हमलावरों ने बाइक को तोड़ दिया। इसी मामले में गुस्साए चिकित्सक आरोपितों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

यह भी पढ़ें - Kurukshetra : चंद्रयान-3 की कामयाबी में वैज्ञानिक देवेश ओला का बड़ा योगदान

Tags

Next Story