Hisar : सीईटी परीक्षा के दौरान पकड़े 6 मुन्ना भाई

Hisar : सीईटी परीक्षा के दौरान पकड़े 6 मुन्ना भाई
X
  • जिलेभर में करीब 35 हजार ने दी सीईटी परीक्षा
  • अधिकारियों ने दौरा करके लिया जायजा, बस अड्डे पर रही भीड़

Hisar : जिले में विभिन्न स्थानों पर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा दोनों चरणों में शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सुबह व शाम की शिफ्टों में करीब 35 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। करीब 30 फीसद परीक्षार्थियों परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा के दौरान दोनों शिफ्टों में जिलेभर में 6 मुन्ना भाई पकड़े गए। ये सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का दौरा किया और जायजा लिया। परीक्षा के चलते बस अड्डे पर भारी भीड़ रही और आम जनता को इधर-उधर जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लागू रही।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीईटी परीक्षा शनिवार व रविवार को होनी है। शनिवार को पहले चरण की परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखी गई। सीईटी परीक्षा के लिए जिले में 69 सेंटर निर्धारित किए गए, जिनमें 54 हिसार तथा 15 हांसी में हैं। सीईटी परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 4:45 तक दो शिफ्टों में होना तय किया गया। कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पर्याप्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। एडीजीपी श्रीकांत जाधव, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा एवं एडीसी नीरज सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न केन्द्रों का दौरा करके व्यवस्था जांची।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सीईटी परीक्षा के दौरान 6 मुन्ना भाई धरे गए। ये सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। सुबह की शिफ्ट में हांसी के एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे राजली निवासी विकास को पकड़ा गया। वह अपने दोस्त ढाणी सांचला निवासी विकास की जगह परीक्षा दे रहा था। हांसी में दो और परीक्षा केंद्रों पर मुन्नाभाई पकड़े गए। इसी तरह एक अन्य मुन्ना भाई हिसार सदर क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल के परीक्षा केंद्र में सुबह की शिफ्ट में पकड़ा गया। दोपहर बाद की शिफ्ट में एक मुन्ना भाई उकलाना क्षेत्र व एक आदमपुर क्षेत्र में पकड़ा गया।

परीक्षार्थी को गेट पर रोका

धांसू रोड पर एक निजी कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में सुबह की शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद मुख्य गेट को बंद कर परीक्षार्थियों को कॉलेज परिसर से बाहर नहीं जाने दिया। बताया जाता है कि कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में दो लड़कियां गलती से आंसर सीट अपने साथ लाई। इसलिए किसी भी परीक्षार्थी को गेट से बाहर नहीं जाने दिया। करीब 20 मिनट तक रोककर रखा गया। इससे पहले इस सेंटर पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सेंटर बिल्कुल एकांत में होने के कारण परीक्षार्थियों को कच्चे रास्ते से सेंटर तक पहुंचना पड़ा।

यह भी पढ़ें - Ambala : रुई फैक्टरी में लगी भीषण आग, 7 घंटे में चार गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Tags

Next Story