Hisar : दिनदहाड़े रुपयों से भरा बैग गाड़ी से गायब, नाटकीय ढंग से दिया घटना को अंजाम

Hisar : सुशीला भवन के पास दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। नाटकीय ढंग से एक युवक गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग उठाकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि शांति नगर में रहने वाले चंचल अपने भाई हरीश के साथ गाड़ी में सवार होकर बालसमंद रोड स्थित लोहा मंडी में सामान लेने के लिए आ रहे थे। इस दौरान परिजात चौक के पास एक युवक ने उनकी गाड़ी के शीशे पर हाथ मारते हुए बताया कि भाई साहब आपकी गाड़ी से तेल निकल रहा है। उन्होंने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया और वे लोहा मंडी में शारदा इलेक्ट्रॉनिक्स के यहां सामान लेने के लिए गाड़ी रोक कर अंदर चले गए। इसी बीच हरीश को ध्यान में आया कि युवक गाड़ी से मोबिल निकलने की बात कह रहा था, क्यों न एक बार चैक कर लिया जाए। वह गाड़ी का बोनट खोलकर गाड़ी में मोबाइल चैक करने लगा।
उसने देखा कि सब कुछ ठीक-ठाक है। जैसे ही वह बोनेट बंद करके गाड़ी की खिड़की की तरफ आया तो उसने गाड़ी में रखा रुपयों से भरा बैग गायब पाया। हरीश के अनुसार बैग में करीब एक लाख 70 हजार रुपये की नकदी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पता लगा कि एक युवक धीरे से आया और गाड़ी का गेट खोलता है और रुपये से भरा बैग चुपके से उठाकर वहां से फरार हो जाता है। यह वारदात महज 5 मिनट में हुई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - Ambala : पॉवर हाउस पर हमला कर ग्रामीणों ने जमकर की तोड़फोड़, 2 कर्मचारी जख्मी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS