Hisar : देशभर के शिक्षाविदों ने देखा खांडा खेड़ी में भारत मित्र स्तंभ

Hisar : देशभर के शिक्षाविदों ने देखा खांडा खेड़ी में भारत मित्र स्तंभ
X
  • बोले, देश का अनूठा स्तंभ, जहां मिलती है देश की संस्कृति की अनोखी झलक
  • आरएसएस से जुड़ी विद्या भारती संस्था के शिक्षाविद् पहुंचे

Hisar : गांव खांडा खेड़ी में प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय चौधरी मित्रसेन की स्मृति में बनाए गए भारत मित्र स्तंभ को देखने के लिए देशभर से लोग खांडा खेडी में पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को आरएसएस से जुड़ी विद्या भारती संस्था के अलग-अलग प्रदेशों से सैकड़ों शिक्षाविद् इस स्तंभ को देखने के लिए पहुंचे। इंडस ग्रुप के डायरेक्टर सुभाष श्योराण ने उनका स्वागत किया।

शिक्षाविदों ने भारत मित्र स्तंभ को देखकर इसकी सराहना करते हुए कहा कि यह एक अद्भुत है। इसमें पूरे भारत के दर्शन होते हैं। देशभर की अलग-अलग चीजों का संगम देखने को मिलता है। देश के लिए शहीद होने वाले परमवीर चक्र विजेताओं को भी इसमें जगह देकर सैनिकों का मान सम्मान किया है। इसमें देश की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। स्वर्गीय चौधरी मित्र सेन के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। कम पढ़े लिखे होने के कारण भी उन्होंने अपनी मेहनत से शिक्षा के लिए सराहनीय कार्य किए। उनके द्वारा खोले गए गुरुकुल और स्कूलों में आज लाखों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

भारत मित्र स्तंभ में पूरे भारत के दर्शन : अर्चना

झांसी से आई प्रिंसिपल अर्चना ने बताया कि भारत मित्र स्तंभ को देखकर काफी आश्चर्य चकित हूं कि इसमें पूरे भारत के दर्शन होते हैं। हर मंजिल पर अलग-अलग कलाकृतियां व मूर्तियों के माध्यम से देश की संस्कृति को संजोया गया है।

हरियाणा की संस्कृति की झलक से हुआ प्रभावित : प्रकाश झा

छत्तीसगढ़ से आए प्रिंसिपल प्रकाश झा ने बताया कि भारत मित्र स्तंभ के बाहर लगाई गई चार घडि़यां काफी आकर्षित है। वह मनुष्य को समय का पाबंद रहने का संदेश देती है। जो मनुष्य अपने जीवन में समय का पाबंद होगा वह तरक्की करेगा। हरियाणा की संस्कृति की झलक देखकर काफी प्रभावित हुआ हूं। देश के महान खिलाडि़यों को भी इसमें जगह दी गई है। वास्तव में ही इसको देखकर लगता है कि पूरे भारत के दर्शन कर लिए हो।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : माइनर में डूबे युवकों का नहीं लगा सुराग, एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश

Tags

Next Story