Hisar : लुदास के पास गौवंश आने से हादसा, युवक की मौत

Hisar : लुदास के पास गौवंश आने से हादसा, युवक की मौत
X
  • 10 वर्ष पहले इसी तरह हुई थी सुमित के पिता की मौत
  • बाइक से अपने गांव जा रहा था मृतक युवक

Hisar : गांव लुदास के पास हाइवे क्रॉस करते समय गौवंश आगे आने से एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें गांव के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खारिया गांव निवासी सुमित के रूप में हुई है। 10 वर्ष पहले सुमित के पिता की भी इसी तरह मौत हुई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। घटना के समय सुमित बाइक पर हिसार से अपने गांव लौट रहा था।

परिजनों ने बताया कि सुमित ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से बीएससी की थी। सुमित दो दिन पहले ही हिसार मार्केट में एक रेडीमेड कपड़े की दुकान पर काम करने लगा था। रविवार शाम को सात बजे के करीब सुमित बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था, इसी दौरान सड़क पर अचानक आए गौवंश के कारण उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उसे गंभीर चोट आई। घायल सुमित ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। सुमित के चाचा अमित के बयान पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : काकड़ौली हट्ठी से लापता किशोर मामले में थाने पहुंची पंचायत

Tags

Next Story