किसान नेता और लांधड़ी टोल कर्मियों के बीच मारपीट मामले में झुका प्रशासन, इन मांगों पर बनी सहमति

हिसार। लांधड़ी-चिकनवास टोल पर किसान नेता संदीप धीरनवास तथा टोल कर्मियों के बीच हुए विवाद के चलते बृहस्पतिवार को चौथे दौरे की बातचीत हुई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने टोल पर दिए जा रहे धरने को समाप्त कर दिया। मोर्चा ने इसे किसानों की एकता की जीत बताई है। बता दें कि 12 दिसंबर को लांधडी-चिकनवास टोल पर किसान नेता संदीप धीरनवास तथा टोल कर्मियों के बीच टोल टैक्स को लेकर मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस केस दर्ज किया था। इससे पूर्व लांधड़ी-चिकनवास टोल पर किसान नेता पर हमले के खिलाफ लाधड़ी़-चिकनवास टोल पर चौथे दिन भी धरना जारी रहा और टोल फ्री रहा। विवाद को देखते बनाई गई टोल कमेटी के अल्टीमेटम को देखते बृहस्पतिवार को कमेटी की टोल व पुलिस प्रशासन के साथ चौथे दौरे की बातचीत हुई।
धरना कमेटी के नेताओं ने बताया कि चौथे दौर की मीटिंग डीएसपी, एसडीएम और टोल के जीएम सहित 20 सदस्यीय धरना कमेटी के बीच हुई, जोकि सफल रही। सभी मांगों पर सहमति बनी है। विवाद में शामिल तीन युवकों के परिवार ने धरना कमेटी से माफी मांगी और विश्वास दिलाया कि कमेटी जो फैसला करेगी, वह हमें मान्य होगा। हम कमेटी के साथ हैं। प्रशासन के साथ बातचीत में लांधड़ी-चिकनवास धरना कमेटी के सदस्य विकास सिसर, मीत मान, संदीप सिवाच, कुलदीप खरड़, कर्मजीत सालम खेड़ा, हरगोविंद, दशरथ देपल, प्रदीप मलिक, रणबीर मलिक, राजीव मलिक, हर्षदिप गिल, सरदानन्द राजली, विजेंद्र भांभू, सुरेंद्र आर्य, गोपाल नंगथला, कुलदीप बुड़ाक, राममेहर सिवाच, अनिल गोरछी, सोमबीर पिलानियां, सूरजभान डाया, सतबीर डुड्डी, राजू खरड़, भूरा राम सिवानी, केडी अग्रोहा, समुद्र नंबरदार, महेंद्र बेनीवाल, मुन्ना गोदारा, सुधीर सिंघवा, सतबीर इशरहेड़ी आदि शामिल थे।
कमेटी के अनुसार इन सभी मांगों पर बनी सहमति
- संदीप धीरणवास पर लगा झूठा मुकदमा खारिज होगा।
- सभी आरोपितों को गिरफ्तार लिया गया है।
- टोल का पूरा स्टाफ बदला गया।
- टोल मैनेजर को टर्मिनेट किया गया।
- केंटीन का लाइसेंस रद किया गया।
- पूरे देश की झंडा और आई कार्ड वाली गाड़ी टोल फ्री रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS