Hisar Airport को मिलेगी पहचान, सिम्युलेटर केंद्र बना युवाओं को ट्रैंड करेगी सरकार

Hisar Airport को मिलेगी पहचान, सिम्युलेटर केंद्र बना युवाओं को ट्रैंड करेगी सरकार
X
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केन्द्र सरकार (Central government) ने दिल्ली-सिरसा आर्थिक कॉरिडोर और रोहतक-रेवाड़ी लिंक (Link) के जरिए दिल्ली-मुंबई औद्योगिक (Industrial) कॉरिडोर को जोडऩे की संभावनाओं के साथ भारतमाला परियोजना में हिसार को शामिल किया है।

चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार हवाई अड‍्डे (Hisar Airport) के प्रोजेक्ट को रफ्तार देने के लिए बुधवार को विमानन उद्योग से जुड़ी कंपनियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की, जिसके बाद डिप्टी सीएम ने युवाओं के लिए प्रशिक्षण (Training) की सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए अब यहां पर सिम्युलेटर भी स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना पर शीघ्रता से कार्य करने के लिए सभी हितधारकों (Stakeholders) के साथ नियमित बैठकें करें। इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह, विशेष सचिव एवं सलाहकार, साकेत कुमार भी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के दौरान एयरबस, विस्तारा, स्पाइसजेट और ईएनटीसी जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार प्रदेश की हवाई पट्टियों (Runways) के विस्तार एवं कर्मिशियल पायलट के प्रशिक्षण के लिए सुविधाए बढ़ाने के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के साथ पहले ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर चुकी है। नागरिक उड्डयन विभाग के वर्ष 2020-21 के बजट में 311 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करते हुए इसे 42.09 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 173.07 करोड़ रुपये किया गया है।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार ने हिसार की मौजूदा हवाई पट्टी के पास 4,200 एकड़ जमीन आरक्षित कर दी है, जिसका उपयोग परियोजना के विस्तार के लिए किया जा सकता है। प्रस्तावित विमानन हब में अंतरराष्ट्रीय मानक के हवाई अड्डे के साथ 9,000 फुट रनवे, एयरलाइंस और जनरल एविएशन (जीए) ऑपरेटरों के लिए पर्याप्त पार्किंग, रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधाएं, एयरोस्पेस विश्वविद्यालय, पायलटों, इंजीनियरों और ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के लिए ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर और आवासीय और वाणिज्यिक विकास की योजनाएं शामिल हैं।

उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली-सिरसा आर्थिक कॉरिडोर और रोहतक-रेवाड़ी लिंक के जरिए दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) को जोडऩे की संभावनाओं के साथ भारतमाला परियोजना में हिसार को शामिल किया है। हिसार में एविएशन हब के विकास के लिए राज्य सरकार ने सुझाव देने के लिए डोमेन विशेषज्ञों के एक संयुक्त कार्य समूह का गठन किया गया है। इसके अलावा भिवानी, बाछौद (नारनौल), पिंजौर और करनाल में एविएशन गतिविधियों को भी बढ़ाया जाएगा।

Tags

Next Story