Hisar : अंडरपास के लिए कल होगी बॉक्स लांचिंग, सुबह से लेकर शाम तक 13 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Hisar : अंडरपास के लिए कल होगी बॉक्स लांचिंग, सुबह से लेकर शाम तक 13 ट्रेनें रहेंगी रद्द
X
  • हिसार-रेवाड़ी रेल मार्ग पर रेल सेवा रहेंगी प्रभावित
  • अंडरपास के लिए लगाई जाएंगी 4 क्रेन

Hisar : सूर्य नगर में हिसार-रेवाड़ी रेलवे फाटक पर अंडरपास निर्माण को लेकर रविवार को आरसीसी बॉक्स की लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। बीएंडआर की तरफ से बॉक्स लॉन्चिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि बीएंडआर विभाग को रेलवे की तरफ से बॉक्स लॉन्चिंग कार्य के लिए सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ब्लॉक दिया गया है। ब्लॉक के दौरान हिसार-रेवाड़ी रेल मार्ग पर करीब 13 ट्रेन प्रभावित रहेंगी।

सूर्य नगर स्थित हिसार-रेवाड़ी रेलवे फाटक पर अंडरपास के निर्माण के लिए शनिवार को दिनभर खुदाई का कार्य चला। रविवार को बॉक्स लॉन्चिंग का काम शुरू होने के साथ ही यहां से गुजरने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। अंडरपास के लिए कुल 46 आरसीसी बॉक्स रखे जाने है। रेलवे से मिले ब्लॉक के दौरान रेलवे लाइनों के नीचे टू वे में 7-7 यानी की 14 आरसीसी बॉक्स रखे जाएंगे। लॉन्चिंग को लेकर 4 क्रेन लगाई जाएंगी। इनमें एक क्रेन 350 टन, दो क्रेन 300-300 टन तथा एक क्रेन 250 टन क्षमता वाली होगी खुदाई कार्य के चलते शनिवार को अर्बन एस्टेट, मॉडल टाउन व आसपास के क्षेत्र में लगातार लगभग छह घंटे बिजली बाधित रही। उसके बाद भी काफी देर तक बिजली की आंख मिचौली का खेल चलता रहा। बिजली के इतने लंबे कट से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

यह रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार 13 अगस्त को रेलवे द्वारा ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन संख्या 04788 रेवाड़ी-भिवानी को रद्द कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी 13 अगस्त को हिसार-भिवानी के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 04571 भिवानी-धुरी रेलगाड़ी भिवानी-हिसार, ट्रेन संख्या 04782 रेवाड़ी-बठिंडा रेलगाड़ी भिवानी-बठिंडा के बीच, ट्रेन संख्या 04781 बठिंडा-रेवाड़ी रेलगाड़ी, बठिंडा-रेवाड़ी के बीच, ट्रेन संख्या 19792 हिसार-जयपुर रेलगाड़ी हिसार-भिवानी के बीच और ट्रेन संख्या 14730 फाजिल्का-रेवाड़ी 13 अगस्त को हिसार-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। रेलवे अधिकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19791 जयपुर-हिसार को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-लोहारू-सादलपुर-हिसार से चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 14030 मेरठ-श्रीगंगानगर को रेवाड़ी-लोहारू-सादलपुर-हिसार चलेगी। ट्रेन संख्या 14731 दिल्ली-बठिंडा को 13 अगस्त को वाया रोहतक-जाखल निकाला जाएगा। बठिंडा-गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12556 बठिंडा से 13 अगस्त को 120 मिनट री शेड्यूल रहेगी।

यह भी पढ़ें - CM का ऐलान : मुख्यमंत्री आवास योजना से एक लाख परिवारों को मिलेगा आशियाना

Tags

Next Story