हिसार : आदमपुर उपचुनाव से पहले ब्रेजा गाड़ी सवार को कैश के साथ काबू किया, लाखों रुपये बरामद

हिसार। आदमपुर उपचुनाव को लेकर एसएसटी नाके पर चैकिंग के दौरान हिसार पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने शनिवार को चैकिंग के दौरान एक ब्रेजा गाड़ी से 3 लाख रुपये बरामद किए हैं। सिरसा चुंगी पर चैकिंग के दौरान अब तक पुलिस 13 लाख 20 हजार रुपये बरामद कर चुकी है।
एएसआई प्रदीप में बताया कि सिरसा चुंगी पर लगाए गए एसएसटी नाके पर चैकिंग के दौरान सेक्टर 14 की तरफ से आ रही ब्रेजा गाड़ी को रूकवाया गया। गाड़ी की चैकिंग के दौरान गाड़ी से 3 लाख रुपये नकद बरामद हुए। गाड़ी चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अंसुल वासी भोड़िया खेड़ा, जिला फतेहाबाद बताया। तलाशी के दौरान बरामद हुए 3 लाख रुपए के बारे में पूछताछ करने पर गाड़ी चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न कोई रिकॉर्ड पेश नही कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि उसका बहनोई सेक्टर 14 हिसार में गाड़ियों की खरीद फरोख्त का काम करता है और उसे यह पेमेंट फतेहाबाद में करनी है।
आज वह हिसार से फतेहाबाद जा रहा था। परंतु इसके बारे में वह कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा सका। बरामद 3 लाख रुपये के बारे में कोई रिकॉर्ड न पेश करने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट संदीप सिहाग की मौजूदगी में बरामद धनराशि को कब्जा पुलिस लेकर खजाना कार्यालय में जमा करवाया गया। इससे पहले भी सिरसा चुंगी पर लगाए गए स्थिर निगरानी टीम नाके पर चैकिंग के दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी से 4.20 लाख रुपए और एक एंडेवर गाड़ी से 6 लाख रुपये बरामद किए थे। जिसे खजाना कार्यालय में जमा करवाया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS