रिश्वत लेते पटवारी को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, कल अदालत में किया जाएगा पेश

हिसार: इंतकाल दर्ज करवाने की एवज में हजारों की रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पटवारी मनजीत से विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है। आरोपित के खिलाफ विजिलेंस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गांव खरड़ अलीपुर निवासी आशीष को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए इंतकाल दर्ज करवाना था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इंतकाल दर्ज करवाने की एवज में हल्का पटवारी मनजीत उससे ₹10000 की रिश्वत मांग रहा था। बाद में सौदा ₹5000 में तय हुआ। उधर, आशीष ने इस बारे में विजिलेंस पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी।
शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए विजिलेंस के डीएसपी गौरव शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। ढाणां कलां स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लेक्चरर सुरेंद्र को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट टीम के साथ लिया गया। खरड़ अलीपुर स्थित पटवार खाने में शिकायतकर्ता आशीष पटवारी मनजीत को रिश्वत देने लगा और जैसे ही आशीष ने रिश्वत की रकम आरोपित के हाथ में दी तो इशारा पाते ही विजिलेंस टीम ने पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS