Hisar : कार से टकराई बुलेट बाइक, बीएससी के छात्र की मौत

- एक दिन पहले ही दिल्ली से खरीदकर लाया था बुलेट बाइक
- हादसा गुजवि परिसर में लगे सीसीटीवी में हुआ कैद
Hisar : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार सुबह कैफेटरिया के पास कार और बुलेट की टक्कर में बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र सूरज भिवानी जिले के सांगवान गांव का रहने वाला था और वह विवि के हॉस्टल में रहता था। हादसा परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। एफएसएल की टीम ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलने पर छात्र के पिता रविंद्र और अन्य परिजन नागकि अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि सूरज ने एक दिन पहले ही दिल्ली से बुलेट बाइक खरीदी थी।
जानकारी के अनुसार भिवानी जिला के गांव सांगवान निवासी रविंद्र हिसार सेंट्रल जेल वन में जेल वार्डन के पद पर तैनात है। सूरज उसका इकलौता बेटा था और गुजवि में बीएससी द्वितीय वर्ष गणित विषय का छात्र था। सूरज बुधवार की सुबह अपनी बुलेट बाइक की वॉशिंग करवाने के लिए विवि के बाहर वॉशिंग सेंटर पर गया था। वॉशिंग करने के बाद करीब साढ़े नौ बजे वह हॉस्टल की तरफ जा रहा था तो कैफेटेरिया के पास उसके सामने एक कार चल रही थी। बताया जाता है कि कार चालक ने मोड़ पर एकदम से कट मारा तो पीछे से आ रही सूरज की बुलेट कार से टकरा गई और सूरज सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर और मुंह पर गंभीर चोटें लगने से सूरज अचेत हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे विद्यार्थियों ने घायल छात्र को उठाया और तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले आए, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें - Gurugram : रिश्ते में भाई लगने वाले युवकों ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर किया गैंगरेप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS