Hisar : दुकानदार को चिट्ठी भेजकर मांगी 4 लाख की रंगदारी

- पैसे न देने पर दुकानदार को दी दोनों बेटों को जान से मारने की धमकी
- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
Hisar : 12 क्वार्टर रोड स्थित किराना और स्टेशनरी दुकान संचालक को चिट्ठी भेजकर 4 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। चिट्ठी में रकम नहीं देने पर दुकानदार के दोनों बेटों को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस दुकान तथा आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपितों का पता लगाया जा सके। धमकी देने वाले ने चिट्ठी में खुद का नाम धोलू गुर्जर बताया है।
पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार ओपी सैनी के बेटे संदीप ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई मुकेश दोनों 12 क्वार्टर रोड पर गली नंबर 10-11 में रहते हैं और वहां पर ही सैनी किराना स्टोर तथा सैनी स्टेशनरी एंड जनरल स्टोर की दुकान है। शिकायतकर्ता के अनुसार मंगलवार को सुबह साढ़े पांच बजे बड़े भाई मुकेश के साथ दुकान खोली तो शटर के नीचे रंगदारी का लेटर मुड़ा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को तुरंत मामले की सूचना दी। दोनों ने जब पत्र को खोला तो उसमें लिखा था कि ओपी सैनी 4 दिन में 4 लाख रुपए नहीं दिए तो तेरे बेटे की मौत तय है। दुकान से भी बाजार जाते समय चाकू डालना कोई बड़ी बात नहीं है। बच्चा चाहिए या पैसे?
पुलिस को रिपोर्ट कर देना वो भी नहीं बचा सकती। दो दिन में काम तमाम कर देंगे। समझदारी इसी में है कि पुलिस से दूर रहो। पैसों का इंतजाम कर लो। हलके में मत लेना। अगर पुलिस को खबर लगी तो बाद में कोई संपर्क नहीं होगा। हमारी नजर में रहोगे, मौत पक्की है। गुर्जर धोलू जो कहता है, वह करता है। पैसे और कमा लोगे, बच्चे दोबारा नहीं आएंगे। 2 दिन में बताएंगे पैसा कहा देना है। एक रास्ता है बचने का, पैसे दे दो वरना तेरहवीं की तैयारी करना। पहले एक नंबर वाले को मारेंगे, बाद में दूसरे को। 50 हजार तो कल ही चाहिए। पुलिस से दूर रहना। बच्चों की जिंदगी कीमती है। अगर दो दिन में नहीं दिए तो अटैक होगा, उसमें कुछ भी हो सकता है। धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें - Jakhal : सीएम विंडो पर नपा का नया कांड, एटीआर बदलकर कर दी अपलोड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS