हिसार : खेदड़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग, एक की मौत, पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल, देखें तस्वीरें

बरवाला ( हिसार )
हिसार के गांव खेदड़ में थर्मल राखी गेट के समीप थर्मल राखी उठान गोशाला कमेटी को पुन: सौंपने समेत अनेक मांगों को पूरा करवाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीण शुक्रवार दोपहर लगभग पौने 3 बजे आमने-सामने हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से पुलिस प्रशासन के लगाए बैरिकेट्स तोड़ दिए।
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अश्रु गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया तथा हवाई फायर किए। इस दौरान खेदड़ निवासी 56 वर्षीय धर्मपाल की मौत हो गई। फायरिंग तथा लाठीचार्ज के बीच भीड़ में अफरा तफरी मच गई। अफरा तफरी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से पुलिसकर्मी घायल हो गए और अनेक ग्रामीण घायल हो गए। इस अफरा तफरी के बाद ग्रामीण वापस गांव खेदड़ में धरनास्थल पर आ गए। धरना प्रदर्शन को पूनम कंडेला, अनीता, सुरेश फौजी समेत अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस धरने प्रदर्शन को उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा प्रदेश महासचिव सौरभ मित्तल ने मौके पर पहुंचकर समर्थन दिया। इस दौरान एक कमेटी बनाई गई। कमेटी ने धरना स्थल से थोड़ी सी दूर अलग से दरवाजे बंद करके मीटिंग की। मीटिंग में कमेटी ने रेलवे ट्रैक रोकने का अंतिम निर्णय लिया।
खेदड़ में तैनात भारी पुलिस बल।
पुलिस के थे पुख्ता प्रबंध
धरनास्थल के आसपास गांव खेदड़ में पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमें गांव खेदड़ में अलग-अलग जगहों पर तैनात थी। इसके अलावा अग्रोहा रोड रेलवे फाटक पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी। धरना स्थल पर सुरेश फौजी द्वारा रेलवे ट्रैक रोके जाने की घोषणा के बाद ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक रोके जाने की शपथ भी दिलवाई गई। प्रदर्शनकारियों में ग्रामीणों के साथ गोशाला बचाओ संघर्ष कमेटी, ग्रामीण, बाहर से आए गोशाला कमेटी पदाधिकारी तथा खापों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जैसे ही वो बीच रास्ते थर्मल राखी गेट के समक्ष पहुंचे तो वहां पर पुलिस प्रशासन पूरे लाव लश्कर के साथ तैयार था और भीड़ को रेलवे ट्रैक पर जाने से रोकने के लिए बैरी गेट्स लगा रखे थे।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने डीएसपी पूजा वशिष्ठ से बातचीत की। डीएसपी पूजा वशिष्ठ ने उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के लिए 10 मिनट का समय मांगा। 10 मिनट बीतने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से बैरीगेट्स तोड़ दिए तो पुलिस प्रशासन भी अपनी कार्रवाई पर उतर आया। जिस वजह से यह अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस अवसर पर अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूणी, श्रद्धानंद राजली, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह, प्रधान कलीराम, डॉक्टर सोहनलाल खेदड़, रवि आजाद, सौरभ मित्तल, राजू भगत सरसोद विकास सीसर, पूर्व सरपंच राजवीर सुरेश फौजी रामनिवास व काला समेत हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।
सड़क पर बैठे ग्रामीण।
सड़क पर तैनात भारी पुलिस बल।
वीडियो वायरल हुआ
देर शाम खेदड़ में तनाव का वीडियो वायरल हुआ। बताया जा रहा कि 2 मिनट 50 सैकेंड्स के इस वीडियो में ट्रैक्टर लेकर जाते कुछ युवा तथा ग्रामीण के शोर के बीच एक व्यक्ति ट्रैक्टर की चपेट में आता दिख रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS