Hisar : सीएम फ्लाइंग ने कंपनी में मारा छापा, खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल

- खाने योग्य न पाए जाने पर भारी मात्रा में सामान करवाया नष्ट
- सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई
Hisar : खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट व निम्न स्तर की क्वालिटी रखने की शिकायतों के चलते सीएम फ्लाइंग (CM Flying) की टीम ने दूसरे दिन भी कई स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान टीम ने जांच पड़ताल करते हुए खाने योग्य न पाए गए सामान को मौके पर ही नष्ट करवाया। साथ ही सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा। सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने खरक पूनिया गांव के पास गीता फूड्स फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. भंवर सिंह को साथ लेकर छापा मारा। इस दौरान गीता फूड संचालक खरक पूनिया निवासी देवेंद्र सिंह मौके पर मिला। कागजात की जांच पड़ताल में उसका लाइसेंस व अन्य दस्तावेज वैध पाए गए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उन सात खाद्य पदार्थों के अलग-अलग सैंपल लिए, जिन प्रोडक्ट पर केसरिया का लेबल लगा हुआ था। इनमें कॉन्वेंटल टमाटो सॉस 280 किलो, ग्रीन चिली सॉस 112 किलो, मिक्स पिकल अचार 140 किलो, सोया सॉस 70 किलो, विनेगर सॉस 64 किलो, रेड चिल्ली सॉस 200 किलो, शरबत ए आजम 80 किलो के चार-चार सैंपल लिए गए। इस दौरान 40 किलो अचार व 80 किलो शरबत ए आजम रूह अफजा जो खाने के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया, उसे मौके पर ही गड्ढा खोदकर नष्ट करवाया गया।
इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने उप निरीक्षक ईश्वर सिंह, एसआई बजरंग, एएसआई जयवीर सिंह व खाद्य सुरक्षा विभाग से डॉक्टर भंवर सिंह संयुक्त टीम बनाकर हिसार के रायपुर रोड स्थित मंजीत इंटरप्राइज पहुंचे। छापे के दौरान फैक्ट्री संचालक उमरा निवासी मंजीत मौके पर मिला। सीएम फ्लाइंग ने उससे कागजात मांगे जो जांच पड़तााल में वैध पाए गए। मौके पर साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई जिसके लिए उसे सख्त हिदायत दी गई। मौके पर लगभग चार क्विंटल खाद्य पदार्थ खराब अवस्था में होने के कारण मिट्टी में दबाकर नष्ट करवाया गया। इसके अलावा मौके पर तैयार बिना पैक की नूडल के 4 सैंपल, नूडल मसाला के 4 सैंपल व मैदा के 4 सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया।
यह भी पढ़ें - Sonipat : 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS