Corona की गिरफ्त में आई हिसार की सीएमओ

Corona की गिरफ्त में आई हिसार की सीएमओ
X
सिविल सर्जन (Civil surgeon) डॉ. रत्ना भारती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उनको बुखार की भी शिकायत है। सीएमओ ऑफिस में ही बीते सप्ताह डीटीओ समेत तीन कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे।

हिसार।

सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाई गई हैं। उनको बुखार की भी शिकायत है। सीएमओ ऑफिस में ही बीते सप्ताह डीटीओ समेत तीन कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद सीएमओ डा. रत्ना भारती का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।

जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई हैं। सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल कैंपस में बनी स्टाफ कॉलोनी में ही रह रही थी। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको आइसोलेट कर दिया गया है। सिविल अस्पताल में डीटीओ, नर्स, डेंटिस्ट व एलटी समेत करीब एक दर्जन लोग पहले भी संक्रमित (Infected) पाए जा चुके हैं।

डीसी के साथ मीटिंग में लिया था भाग

सिविल सर्जन डा. रत्ना भारती ने करीब एक सप्ताह पहले डीसी के साथ आयोजित मीटिंग में भी भाग लिया था। जिसमें जिला के कई आलाधिकारी शामिल थे। उसी दिन डीसी कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित मीटिंग में सीएमओ के साथ डीसी, एसपी, एडीसी, एयरपोर्ट निदेशक, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी शामिल थे।

डीसी कैंप ऑफिस में भी उसी दिन कोरोना संक्रमितों की मोबाइल पर सीधी रिपोर्ट किए जाने को लेकर भी मीटिंग आयोजित की गई थी। जिसमें डीसी के अलावा डिप्टी सिविल सर्जन, एनआईसी के अधिकारी शामिल थे।


Tags

Next Story