हिसार : बीएसएनल टावर पर फिर चढ़ा दौलतपुर का कुलदीप, खेत के रास्ते को लेकर भाइयों के साथ चल रहा विवाद

हिसार : बीएसएनल टावर पर फिर चढ़ा दौलतपुर का कुलदीप, खेत के रास्ते को लेकर भाइयों के साथ चल रहा विवाद
X
इस पर दमकल विभाग की गाड़ी तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और टावर पर चढ़े कुलदीप को मनाने के प्रयास में लग गई। हिसार एसडीएम जयवीर यादव भी मौके पर पहुंचे हुए थे।

हिसार। भाइयों के साथ घरेलू विवाद के चलते उकलाना हलके के गांव दौलतपुर का कुलदीप सोमवार की सुबह बीएसएनल टावर पर चढ़ गया। आज सुबह जब लोगों ने उसे टावर पर चढ़ा देखा तो बीएसएनएल अधिकारियों तथा पुलिस को सूचना दी। इस पर दमकल विभाग की गाड़ी तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और टावर पर चढ़े कुलदीप को मनाने के प्रयास में लग गई। हिसार एसडीएम जयवीर यादव भी मौके पर पहुंचे हुए थे।

बता दे कि इससे पहले भी कुलदीप दो बार टावर पर चढ़ चुका है। दोनों बार अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर उसे नीचे उतार लिया था।


बता दें कि कुलदीप का अपने भाइयों के साथ खेत के रास्ते को लेकर इसे लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसको लेकर कई बार पंचायती समझौता भी करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का हल नहीं निकला।


Tags

Next Story