Hisar : आढ़ती पर जानलेवा हमला, सिर में चोट मारकर दिनदहाड़े लूटे 4 लाख

Hisar : आढ़ती पर जानलेवा हमला, सिर में चोट मारकर दिनदहाड़े लूटे 4 लाख
X
  • 3 हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
  • सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी

Hisar : शहर के शास्त्री नगर में तीन अज्ञात युवकों ने बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहे एक आढ़ती के सिर में चोट मारकर दिनदहाड़े चार लाख रुपए लूट लिए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। वहीं घायल आढ़ती को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि नई सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करने वाला अशोक कुमार बैंक में लगभग चार लाख रुपए जमा करवाने के लिए अपने घर से चला। जब वह शास्त्री नगर के नजदीक पीर बाबा मंदिर के पास पहुंचा तो तीन हमलावरों ने सिर में चोट मार कर उससे यह नकदी लूट ली और फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायल अशोक कुमार को नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी कप्तान सिंह व थाना प्रभारी बलवंत पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन आरंभ की। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक सीसीटीवी में कैद हो गए हैं, जिनकी पुलिस पहचान कर रही है। परिजनों का कहना है कि अशोक कुमार नई सब्जी मंडी में बक्खा राम एंड कंपनी नाम से फर्म चलते हैं। दोपहर करीब एक वह अपने घर से बैंक में पैसा जमा करवाने के लिए निकले थे। कुछ ही दूरी पर चलते ही तीन हमलावर बाइक पर आए और लाठी-डंडे व तेज हथियार से अशोक कुमार पर हमला कर दिय और पैसे लूट लिए।

उकलाना में मांगी रंगदारी, वाहन लेकर फरार

हाल ही में उकलाना थाना क्षेत्र में भी लूट व रंगदारी मांगने जैसी दो वारदातें हुई। एक घटना में अपराधियों से एक दुकानदार से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। न देने पर उसे हत्या की धमकी दी गई। दूसरी घटना में अज्ञात युवक क्रेटा गाड़ी देखने के बहाने एक व्यक्ति की क्रेटा लेकर फरार हो गए। अभी तक दोनों घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली है।

यह भी पढ़ें - Karnal : साऊथ कोरिया की फिल्म इंडस्ट्री में छाया सीकरी का गौरव शर्मा

Tags

Next Story