Hisar : खाना खाकर सोये 4 लोगों की बिगड़ी तबीयत, मां व 3 माह के बेटे की मौत

Hisar : खाना खाकर सोये 4 लोगों की बिगड़ी तबीयत, मां व 3 माह के बेटे की मौत
X
  • 2 लोग अग्रोहा मेडिकल में दाखिल, दोनों की हालत बताइ्र जा रही गंभीर
  • सूचना पाकर पहुंची पुलिस, मामले को संदिग्ध मानकर कर रही जांच

Hisar : शहर की अनाज मंडी में खाना खाकर सोये चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जहर के प्रभाव के कारण उनमें से दो लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि उनके भोजन में जहर मिलाया गया है। मृतकों में महिला आंचल व उसका तीन माह का बेटा शामिल है, जबकि आंचल की मां संतोष और एक अन्य संसार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

जानकारी अनुसार अनाज मंडी की रहने वाली आंचल की शादी जींद के नरवाना के कलोदा गांव में हुई थी। वह पिछले कुछ दिनों से अपने मायके आई हुई थी। वह चाहती थी कि उसका पति धर्मबीर घर जमाई बन कर हिसार शहर में रहे। आंचल को उसकी मां ससुराल से हिसार ले आई थी। पिछले तीन महीने से वह हिसार ही रह रही थी। घर जमाई बनने को लेकर धर्मबीर के साथ कई बार उनकी कहासुनी भी हुई। अनाज मंडी में रात को खाना खाने के बाद चारों की तबीयत खराब हो गई और चारों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल संसार ने बताया कि वह संतोष के साथ रहता है। रात को वह काम से आया था। उसके आने से पहले संतोष और आंचल ने खाना बनाया था। उसने दस बजे खाना खाया। रात को संतोष, आंचल ने उल्टियां शुरू कर दी। पहले तो सबने सोचा कि खाने में कोई जहरीला कीट पड़ गया, इसलिए उल्टियां लगी है लेकिन रात को तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद मकान मालिक को इसकी सूचना मिली तो वह उन्हें अस्पताल लेकर गया।

संसार ने बताया कि आंचल और उसके पति धर्मबीर का इस शहर में रहने काे लेकर झगड़ा चल रहा था। वह शहर में रहना चाहती थी और धर्मबीर गांव में। शादी के समय यह बात स्पष्ट की गई थी कि दोनों शहर में रहेंगे। उसने आंचल के पति धर्मबीर को सुबह दस बजे इसकी जानकारी दी। चिकित्सकों ने आंचल और उसके तीन माह के बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी मां संतोष और पुरुष को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए रेफर कर दिया। इसकी सूचना आंचल के पति और ससुराल पक्ष के लोगों को दी। महिला के परिजनों का आरोप है कि तीन माह का बच्चा खाना नहीं खाता, वह तो मां का दूध पीता है, इसलिए हो सकता है कि उसे कुछ दिया गया हो। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : होटल में अंधाधुंध गोलियां चलने से मचा हडकंप, एक युवक घायल

Tags

Next Story