हिसार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो करोड़ की हेरोइन सहित एक आरोपी गिरफ्तार

हिसार: हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक युवक को 500 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत करीब 2 करोड रुपये आंकी गई है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित रविंदर उर्फ भोला निवासी ढाणी सदलपुर दिल्ली से लाकर हेरोइन बेचता था और उसके परिवार के सदस्य भी नशे के इस व्यापार में संलिप्त है। आरोपित ने आदमपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियर की हुई है। आरोपी पर पहले से नशीले पदार्थ अधिनियम में 7 केस दर्ज हैं और इनमें से एक मामले में हाईकोर्ट से जमानत भी मिली हुई है।
पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान बस स्टैंड गांव कोहली मौजूद थी कि एक युवक नशीला पदार्थ लेकर भादु गैस एजेंसी, खैरमपुर रोड, सदलपुर के पास खड़ा है। पुलिस टीम तुरंत भादु गैस एजेंसी के पास पहुंची तो एक युवक जिसने हरे रंग की जैकेट और काले रंग की लोयर पहन रखी थी। वह पुलिस टीम को देख तेज-तेज कदमों से ढाणियों में बने पक्के रास्ते की तरफ जाने लगा। जिसे पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविन्द्र उर्फ भोला वासी ढाणी सदलपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित रविंद्र उर्फ बोला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आदमपुर थाना में केस दर्ज कर लिया है।
नशा तस्करी के परिवार में जुड़ा पूरा परिवार
पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने बताया कि आरोपित का परिवार भी नशीले पदार्थों का व्यापार करता है। आरोपी के पिता भी नशीला पदार्थ बेचने का काम करते थे। आरोपित पॉलिटेक्निक हिसार से सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक है। आरोपित भादू गैस एजेंसी के पास नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा था जिसे पुलिस ने काबू किया। आरोपित रविंद्र उर्फ भोला, उसका भाई प्रदीप उर्फ बिंदु और चाचा के लड़के अमरदीप उर्फ पवन तीनों मिलकर दिल्ली से हेरोइन/चिट्टा लेकर आते है और महंगे भाव में नशा तस्करों को हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व राजस्थान के बीकानेर और हनुमानगढ़ में हेरोइन की सप्लाई करते हैं।
1 किलो हेरोइन खरीद कर लाए थे
आरोपित कुछ दिन पहले दिल्ली से एक विदेशी नागरिक से लगभग एक किलोग्राम हेरोइन चिट्टा खरीद कर लाए थे। जिसमे से 400 ग्राम हेरोइन अलग-2 नशा तस्करों को लगभग 2200 रुपये ग्राम के हिसाब से बेच दिया। प्रदीप उर्फ बिन्दु को क़रीब 10/15 दिन पहले चिट्टा के एक अभियोग में बीकानेर पुलिस पकड़ कर ले गई और अमरदीप उर्फ पवन का 25 ग्राम हेरोइन के साथ 11 जनवरी को नारकोटिक सैल हिसार ने गिरफ्तार किया था।
सोशल मीडिया से करते हैं संपर्क
आरोपित नाइजीरियन नागरिकों से फेसबुक आदि सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते है। फिर उनसे हेरोइन खरीदते है। आरोपित पिछले 2 साल से नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS