हिसार जाट कॉलेज : प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद में विद्यार्थियों की भी एंट्री, मुख्य गेट बंदकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की सख्ती

हिसार जाट कॉलेज : प्रिंसिपल और गेस्ट टीचर विवाद में विद्यार्थियों की भी एंट्री, मुख्य गेट बंदकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की सख्ती
X
मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ना पड़ा। फिलहाल पुलिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थिति कंट्रोल में है।

हिसार। जाट कॉलेज प्रिंसिपल तथा गेस्ट टीचर के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को प्रोगेसिव स्टूडेंट फ्रंट से जुड़े विद्यार्थियों ने पुलिस का मुख्य गेट बंद कर दिया और उसके बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने गेट के सामने से हटने की बात कही तो स्टूडेंट और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ना पड़ा। फिलहाल पुलिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। स्थिति कंट्रोल में है।

जानकारी के अनुसार जाट कॉलेज प्रिंसिपल की 2 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। आरोप है कि पॉजिटिव आने के बावजूद प्रिंसिपल घर पर आइसोलेट होने की वजह महाविद्यालय परिसर में आ रही थी। सोमवार की सुबह प्रिंसिपल कक्षा ले रही एक गेस्ट टीचर की क्लास में पहुंची और आरोप है कि गेस्ट टीचर के साथ प्रिंसिपल ने दुर्व्यवहार किया उसके बाद गैस पिक्चर डिप्रेशन में आ गई और उसे तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस बात का पता चलने पर प्रोग्रेसिव स्टूडेंट फ्रंट से जुड़े विद्यार्थी भड़क गए और उन्होंने कॉलेज के मुख्य गेट के सामने धरना लगा दिया और गेट बंद कर दिया। इस दौरान एसआई सिकंदर वकील चार पुलिसकर्मी मौके पर ही मौजूद थे।

सूचना मिलने पर अर्बन स्टेट थाना प्रभारी की मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से गेट खोलने की बात कही। इस पर स्टूडेंट हंगामा करने लगे। आरोप है कि कुछ विद्यार्थियों ने ऐसा ही सिकंदर के साथ धक्का-मुक्की की।माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्टूडेंट को खदेड़ दिया और रास्ता खाली करवा लिया।

Tags

Next Story