आतंकवादियों के हमले में हिसार का जवान शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शव

आतंकवादियों के हमले में हिसार का जवान शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शव
X
गांव खरखड़ी निवास 24 वर्षीय सुरेंद्र 15 जुलाई को छुट्टी आया था और 5 अगस्त को ड्यूटी पर चला गया था। 7 अगस्त को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के सर्च ऑपरेशन अभियान के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सुरेंद्र शहीद हो गए।

हरिभूिम न्यूज : हिसार

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हिसार जिले के गांव खरखड़ी निवासी 24 वर्षीय सिपाही सुरेंद्र आतंकवादियों से लोहा लेते हुए रविवार को वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव में पहुंचेगा। जवान के शहीद होने से गांव में शोक का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक जवान सुरेंद्र 15 जुलाई को 20 दिनों की छुट्टी पर गांव आया था और 5 अगस्त को वह घर से दिल्ली से फ्लाइट में ड्यूटी के लिए निकल गया था। 7 अगस्त को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के सर्च ऑपरेशन अभियान के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया। सोमवार को सुरेंद्र के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में शोक छा गया।

Tags

Next Story