Hisar : पूर्व विधायक घोड़ेला के कमर्शियल भवन में करंट लगने से झुलसा मजदूर

Hisar : पूर्व विधायक घोड़ेला के कमर्शियल भवन में करंट लगने से झुलसा मजदूर
X
  • निगम से नहीं ली थी परमिशन, अधिकारियों ने की वीडियोग्राफी
  • नियमों के विरुद्ध किया जा रहा कमर्शियल भवन का निर्माण

Hisar : बरवाला के पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला के कमर्शियल भवन में काम करते हुए करंट लगने से एक मजदूर झुलस गया। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ने बिजली निगम से मरम्मत या बिजली बंद करवाने जैसी कोई अनुमति नहीं ले रखी थी। हादसे के बाद एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित हुई तो बिजली निगम (Power Corporation) अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। निगम अधिकारियों ने मौके की वीडियोग्राफी भी करवाई। उधर, नगर निगम ने भी पूर्व विधायक द्वारा करवाए जा रहे कमर्शियल भवन के निर्माण पर टेढ़ी नजर कर ली है। भवन का निर्माण नियम विरुद्ध है, इसको लेकर निगम भी मकान मालिक को नोटिस देने की तैयार कर रहा है।

जानकारी अनुसार निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास के पास पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने हाल ही में कमर्शियल भवन खरीदा था और उसमें मरम्मत कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह एक मजदूर को बिजली का करंट लग गया। उसे तुरंत पास के ही निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। बाद में उसे छुट्टी दे दी गई। आरोप है कि पूर्व विधायक के एक रिश्तेदार ने काम कर रही लेबर को यहां से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन को तार से एक और बांधने को कहा। ऐसे में लेबर ने प्लास्टिक की केबल वायर फेंक कर 11 हजार वोल्टेज की तारें एक ओर करनी चाही तो उससे एक मजदूर को करंट लग गया और वह बेहोश हो गया। आसपास के लोगों व अन्य लेबर ने उसे नजदीक के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसकी हालात स्थिर बनी हुई है।

हादसे की सूचना मिलने और बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जेई व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वीडियोग्राफी की और आगामी कार्रवाई शुरू की। जेई ने बताया कि किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। अवैध रूप से यह कार्य किया जा रहा था। इस मामले में भवन मालिक के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस को भी सूचना दी गई है। वहीं, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने बताया कि जिस युवक को करंट लगा था, वह बिल्कुल सही है। उनकी दुकान के सामने स्थित उनकी दूसरी दुकान में रंग करने का काम हो रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया था।

यह भी पढ़ें - Ambala : ट्यूशन के बहाने शिक्षक छात्रा को दिखाता था अश्लील वीडियो, केस दर्ज

Tags

Next Story