दूरदर्शन केंद्र को शिफ्ट न किए जाने की मांग को लेकर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को ज्ञापन

दूरदर्शन केंद्र को हिसार से शिफ्ट न किए जाने की मांग करते हुए लोक निर्माण विश्राम गृह में हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री व हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता को जन संगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व मंत्री के आवास पर यह ज्ञापन सौंपने गये थे लेकिन इनके चंडीगढ़ होने के चलते यह ज्ञापन आज सौंपा गया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जहां अन्य प्रदेशों में दो से लेकर आधा दर्जन तक ऐसे दूरदर्शन केंद्र चल रहे हैं, वहीं हरियाणा के एकमात्र दूरदर्शन केंद्र को शिफ्ट करने के नाम पर बंद करने के आदेश कहां तक न्यायोचित हैं।
उत्तर प्रदेश में छह, असम, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में दो-दो दूरदर्शन केंद्र चलाए जा रहे हैं तो हिसार के एकमात्र दूरदर्शन केंद्र को ही बंद करने के आदेश क्यों? इसे बंद करने से हरियाणा के किसान और कलाकार इससे मिल रहे सुझावों और जानकारियों से वंचित हो जाएंगे। कलाकारों के मंच हाइफा ने भी प्रसिद्ध एक्टर यशपाल शर्मा के नेतृत्व में सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को ज्ञापन भेजा है।
डॉ कमल गुप्ता ने पूरी गंभीरता से मामले को सुना और विश्वास दिलाया कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ इस बारे में समय लेकर तुरंत ही बैठक कर केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेंगे और इस केंद्र को यहीं बनाए रखने का आग्रह करेंगे। ज्ञापन देने वालों में हरियाणा दूरदर्शन केंद्र बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र कौशिक धरतीपकड़, सुरेंद्र मान, कमलेश भारतीय, प्रिंसिपल आरएस सिंधु, सेवानिवृत मेजर बीएस मलिक, नूर मुहम्मद, मंजू सिंधु, राजरानी मल्हाण, साक्षी रोहिल्ला आदि शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS