हिसार विधायक व SKM में 30 घंटे बाद बनी सहमति : आंदोलनकारियों का दावा, कमल गुप्ता ने किसानों के पैर छूकर माफी मांगी

हिसार विधायक व SKM में 30 घंटे बाद बनी सहमति : आंदोलनकारियों का दावा, कमल गुप्ता ने किसानों के पैर छूकर माफी मांगी
X
आंदोलनकारियों के अनुसार विधायक कमल गुप्ता ने इस बारे में एक वीडियो बयान भी जारी करने की बात कही है। प्रशासन की तरफ से मोर्चा के बुजुर्ग नेता रणवीर सिंह मलिक को विधायक से मिलवाया गया था।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

हिसार के भाजपा विधायक डॉ. कमल गुप्ता व संयुक्त किसान मोर्चा के बीच चल रहा विवाद दोनों पक्षों में सहमति बनने पर करीब 30 घंटे बाद समाप्त हो गया। मोर्चा के नेताओं ने दावा किया कि विधायक ने किसानों से पैर छूकर माफी मांगी और कहा कि किसान मेरे लिए सम्मानित है। उन्होंने अपने बयान पर कहा कि वह बयान किसानों के लिए नहीं, बल्कि उनका कुर्ता फाड़ने वालों के लिए था। फिर भी किसान माफी चाहते हैं तो वे माफी मांगते हैं। आंदोलनकारियों के अनुसार विधायक ने इस बारे में एक वीडियो बयान भी जारी करने की बात कही है।

प्रशासन की तरफ से मोर्चा के बुजुर्ग नेता रणवीर सिंह मलिक को विधायक से मिलवाया गया था। उधर, देर शाम तक विधायक की तरफ से वीडियो जारी नहीं किया गया है। बृहस्पतिवार शाम को आंदोलनकारी वापस चले गए। बता दें कि बुधवार को आंदोलनकारी विधायक डॉ. कमल गुप्ता के घर के बाहर धरना देने पहुंच गए थे। आंदोलनकारी विधायक के असमाजिक तत्वों को सबक सिखाने के बयान के बाद से गुस्से में थे और उनसे माफी मंगवाने की जिद पर अड़े थे।

प्रशासन ने ली राहत की सांस

दोनों पक्षों में समझौता होने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बुधवार की दोपहर 12 बजे से आंदोलनकारी विधायक डॉ. गुप्ता के आवास को जाने वाले रास्ते पर डटे हुए थे। आंदोलनकारियों को विधायक के आवास पर पहुंचने के लिए पुलिस ने रास्ते को सील किया हुआ था। कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया था। डॉ. गुप्ता के आवास के आसपास रहने वाले दुकानदार तथा क्षेत्रवासी लगभग कैद होकर रहे गए थे। जैसे ही दोनों पक्षों में सहमति बनी और पुलिस तथा आंदोलकारी वापस रवाना हुए तो क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।

रातभर संभाले रखा मोर्चा

विधायक डॉ. कमल गुप्ता द्वारा माफी मांगने की बात पर अड़े आंदोलनकारी रातभर मोर्च पर डटे रहे। आंदोलनकारियों ने जिंदल टॉवर पार्क के सामने सड़क पर बैठकर खाना खाया। आंदोलनकारी के रूख को देखते विधायक के आवास को जाने वाले रास्ते पुलिस प्रशासन ने सील किए हुए थे और रात को भी भारी पुलिस बल तैनात था।

Tags

Next Story