हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह ने बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

हरिभूमि न्यूज. उचाना। हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिख कर बडौदा रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव किए जाने की बात कही है। बड़ौदा रेलवे हाट पर रेलगाड़ियों का ठहराव होने से बांगर क्षेत्र के बड़ौदा के साथ-साथ रोजखेड़ा, घोघड़िया, कसूहन, खापड़, भौंगरा सहित नजदीक लगते गांवों के यात्रियों को लाभ होगा।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हिसार विधानसभा क्षेत्र के उचाना के लोगों ने बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग की गई थी, क्योंकि जैन संप्रदाय के लिए बड़ौदा एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है और बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के न रूकने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा और परेशानी होती है। उचाना की जनता पिछले काफी समय से मांग रेलवे अधिकारियों से करती आ रही है, लेकिन अभी तक बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का ठहराव संभव नहीं हुआ है।
इन गाड़ियों का ठहराव किया जाए सुनिश्चित
सांसद बृजेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से नरवाना जंक्शन जाने वाली गाड़ी संख्या (04425) का ठहराव रात्रि नौ बजे बड़ौदा स्टेशन पर किया जाए। जाखल से दिल्ली (04432) जाने वाली गाड़ी और दिल्ली से जाखल (04431) आने वाली गाड़ी का ठहराव प्रात: पांच बजकर 45 मिनट और सायं सात बजकर 33 मिनट पर बड़ौदा स्टेशन पर किया जाए। जींद से कुरूक्षेत्र (01616) जाने वाली गाड़ी और कुरूक्षेत्र से जींद (01615) आने वाली गाड़ी का ठहराव प्रात: आठ बजकर 45 मिनट और सायं आठ बजकर 56 मिनट पर बड़ौदा स्टेशन पर किया जाए। सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर इन गाड़ियों का ठहराव बड़ौदा स्टेशन पर सुनिश्चित होता है, तो उचाना क्षेत्र के लोगों बहुत फायदा होगा। इसलिए ट्रेनों का ठहराव बड़ौदा रेलवे स्टेशन पर सुनिचित किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS