Hisar : स्कूल में लड़की के मौत के मामले में अधिकारियों ने लिया कड़ा संज्ञान, एसडीएम ने मांगी रिपोर्ट

Hisar News: हिसार जिले के गांव राजथल के सरकारी स्कूल में झूले पर हुए हादसे बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। एसडीएम विकास यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है। वही गांव राजथल में मुनादी करवाई गई है कि छोटे बच्चों के अभिभावक बच्चों को झूला झूलाने के लिए स्कूल में जाए तो वह उनके साथ जाएं।
खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सुमेर सिंह को नोटिस जारी करके पूछा है कि स्कूल में हादसे के बाद उनकी तरफ से क्या कार्रवाई की गई और हादसे के समय स्कूल का चौकीदार और पीटीआई मौजूद था या नहीं। पूरे मामले की सोमवार तक लिखित में रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही जिस कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
चौकीदार व पीटीआई से मांगा स्पष्टीकरण
स्कूल के प्रिंसिपल सुमेर सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से लिखित में पत्र आया है। पूरे मामले पर संज्ञान लिया जा रहा है। स्कूल के चौकीदार और पीटीआई को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सोमवार को रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
गांव में मुनादी कराई : सरपंच
गांव की सरपंच रेनू बाला ने बताया कि गांव में मुनादी करवा दी गई है की जो भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में झूला झूलाने के लिए जाए तो वह उनके साथ जैन बच्चों को अकेला न जाने दे क्योंकि कभी भी कोई घटना घट सकती है। इसलिए हम सबको सचेत रहना चाहिए।
यह था मामला
बता दें कि गांव राजथल में शुक्रवार की शाम को पांच वर्षीय सृष्टि लड़की घर से लापता हो गई थी। देर रात उसका शव सरकारी स्कूल में बने झूले पर फंदे से लटका हुआ मिला। मौके पर पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम पहुंची थी। शनिवार को मृतक लड़की के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया था। मृतका के पिता रोहतास ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की किसी ने हत्या की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS