Hisar : बिजली निगम के एसडीओ को चार्जशीट और जेई को सस्पेंड करने के आदेश

Hisar : बिजली निगम के एसडीओ को चार्जशीट और जेई को सस्पेंड करने के आदेश
X
बिजली मंत्री रणजीत सिंह (Power Minister Ranjit Singh) ने शनिवार को लोक निर्माण विश्रामगृह में बिजली पंचायत में लोगों की जन समस्याएं सुनीं।

हिसार। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को लोक निर्माण विश्रामगृह में बिजली पंचायत में लोगों की जन समस्याएं सुनी। इस दौरान जमावड़ी के ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि हम बिजली पंचायत में 5 बार आ चुके हैं जब यहां आने पर हमारी समस्या का ही समाधान नहीं होता है तो फिर क्या फायदा। गांव में 15 ट्रांसफार्मर है उनके हैंडल तक नहीं है। इस बारे में बिजली पंचायत में 5 बार यह मुद्दा उठा चुका हैं। हालत यह है कि ट्रांसफार्मर पर बिजली के लिए एक तार लगाते हैं दूसरी टूट जाती है।

इस बारे में एसडीओ से प्रार्थना कर चुके हैं कि हैंडल लगवा दो। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी का कहना है कि उनके पास हैंडल नहीं है। हम तो यह तक कह चुके हैं कि निगम के पास हैंडल नहीं है तो पंचायत के जिम्मे लगा दो लेकिन हमारी समस्या का समाधान करवा दो। इस पर ऊर्जा मंत्री का पारा चढ़ गया और ग्रामीण से पूछा कि कौन से एसडीओ से मिले हो तो ग्रामीणों ने बताया एसडीओ मनजीत से कई बार मिल चुके हैं तीन बार एसडीओ गांव में भी आ चुके हैं। एसडीओ हर बार बिजली दरबार के समय 2 दिन पहले गांव में आते हैं। इस पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित एसडीओ को चार्जशीट सीट और जेई को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

ग्रामीणों ने इस दौरान गांव से जुड़ी और समस्याएं भी रखी और कहा कि उनके गांव में 2800 वोट हैं 2100 वोट अकेले भाजपा के बृजेंद्र को दिए थे। हम आपको नहीं कहेंगे तो किसको कहेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि इन कर्मचारियों को काबू कर लो फिर से भाजपा की सरकार लाएंगे।

ये भी पढ़ें- सीईटी का एग्जाम अब 7 अगस्त को होगा, HSSC ने नोटिस जारी किया

Tags

Next Story