Hisar News : धरना स्थल पर पहुंचे जोगीराम सिहाग, ग्रामीणों के साथ होने की बात दोहराई

Hisar News : धरना स्थल पर पहुंचे जोगीराम सिहाग, ग्रामीणों के साथ होने की बात दोहराई
X
समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओम प्रकाश कोहली ने धरने को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के पक्ष के कुछ लोग ग्रामीणों में साजिशवश फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होंगे, क्योंकि ग्रामीण पूरी तरह से एकजुट हैं।

हिसार : गांव तलवंडी राणा के बाइपास पर रोड बचाओ संघर्ष के बैनर तले दिए जा रहे धरने को सोमवार को 21वां दिन हो गया। धरने को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ओम प्रकाश कोहली ने कहा है कि हमारा धरना सही दिशा में चल रहा है और सरकार के सामने ग्रामीणों की स्थायी सड़क की मांग पूरी मजबूती के साथ पहुंची है। कोहली ने धरने को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के पक्ष के कुछ लोग ग्रामीणों में साजिशवश फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होंगे, क्योंकि ग्रामीण पूरी तरह से एकजुट हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण ऐसे किसी बहकावे में नहीं आएंगे और हमारे एकमात्र लक्ष्य व उद्देश्य स्थायी सड़क मार्ग की मांग पर हम पूरी मजबूती से डटे रहेंगे। सरकार की मनमानी से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि सरकार अस्थायी सड़क मार्ग ग्रामीणों को देती है, तो उसको सरकार द्वारा कभी भी बिना किसी सूचना के बंद किया जा सकता है, जिस प्रकार वर्तमान अस्थायी रोड को बंद कर दिया गया। इसलिए हम स्थायी रोड की अपनी मांग पर डटे रहेंगे और हर हाल में यह मार्ग लेकर रहेंगे।

ओम प्रकाश कोहली ने बताया कि आज धरने पर बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग भी पहुंचे, जिन्होंने स्थायी सड़क मार्ग की ग्रामीणों की मांग को लेकर अपने समर्थन को दोहराया। उन्होंने कहा कि वे हलके के विधायक होने के नाते पूरी तरह से ग्रामीणों के साथ हैं। वे लगातार सरकार के संपर्क में है और स्थायी सड़क मार्ग के लिए उनके प्रयास जारी हैं। ग्रामीणों ने धरने पर रणनीति बनाई और स्थायी रोड की आगामी कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई।

धरना धरने स्थल पर विधायक जोगीराम सिहाग के अलावा, भारतीय किसान यूनियन अंबावता प्रदेश अध्यक्ष दिलबाग हुड्डा, समुंद्र बूरा, डॉ. मिश्री नंबरदार, गोपाल बावता, राजेंद्र जांगड़ा धांसू, बलबीर बिश्नोई, राजा पूनिया, रसिराम मोलिया, पूर्ण बोकण, उमेद नंबरदार, राधेश्याम नंबरदार व शंकर लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलाएं, युवा व बुजुर्ग मौजूद रहे।

Tags

Next Story