Hisar : लाखों रुपये के जेवरात सहित यात्री का बैग चोरी, सीसीटीवी में नजर आया चोरी का आरोपी

Hisar : लाखों रुपये के जेवरात सहित यात्री का बैग चोरी, सीसीटीवी में नजर आया चोरी का आरोपी
X
राजस्थान रोडवेज की बस में गुरूग्राम से बावल जा रहे एक बस यात्री का जेवरात व अन्य सामान से भरा बैग चोरी हो गया। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे धारूहेड़ा फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति बैग लेकर उतरता हुआ नजर आया।

Hisar : राजस्थान रोडवेज की बस में गुरूग्राम से बावल जा रहे एक बस यात्री का जेवरात व अन्य सामान से भरा बैग चोरी हो गया। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे धारूहेड़ा फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति बैग लेकर उतरता हुआ नजर आया। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी की पहचान शुरू कर दी।

झाबुआ में रह रहे मूल रूप से यूपी के फर्रुखाबाद निवासी अनुराग मिश्रा ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि वह गुरूग्राम से बावल जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की बस में सवार हुआ था। उसने अपना बैग व अन्य सामान अपने सामने ही रखा हुआ था, परंतु बस परिचालक धर्मवीर ने सामान पीछे की सीट के नीचे रखवा दिया। बणीपुर चौक पर वह बस से उतरने लगा तो उसका बैग गायब मिला। उसने बस परिचालक से बात की तो उसने बताया कि बस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उसकी फुटेज चेक करने पर धारूहेड़ा फ्लाईओवर के निकट एक व्यक्ति उसका बैग लेकर बस से उतरता नजर आया।

बैग में थे जेवर और अन्य सामान

अनुराग मिश्रा ने बताया कि बैग में सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां, चांदी के जेवरात, एक महंगी साड़ी बच्चें के कपड़े व 6500 रुपये व घरेलू सामान था। पुलिस ने उसकी शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का केस दर्ज करने के बाद बस से बैग लेकर उतरने वाले व्यक्ति की पहचान शुरू कर दी।

Tags

Next Story