उड़ीसा के नक्सली इलाके से गांजा सप्लायर को पकड़ कर लाई हिसार पुलिस

उड़ीसा के नक्सली इलाके से गांजा सप्लायर को पकड़ कर लाई हिसार पुलिस
X
इस ज्वाइंट ऑपरेशन में उड़ीसा पुलिस का विशेष सहयोग रहा जब आरोपित उद्धवखुरा को गिरफ्तार किया गया था तो पूरा गांव थाने में पहुंच गया था।

हिसार : जिला पुलिस ने उड़ीसा पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गांजा के मुख्य सप्लायर को 2200 किलोमीटर दूर उड़ीसा के नक्सली इलाके से गिरफ्तार किया है। उड़ीसा के नक्सली प्रभावित जिला रायगुड़ा के कुटुकू निवासी उदवखुरा को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। उल्लेखनीय है कि नशा निरोधक पुलिस टीम ने 19 जून को हिसार पुलिस ने गांव काबरेल निवासी धर्मपाल तथा गोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े 52 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। आरोपित धर्मपाल को पुलिस ने अदालत से रिमांड पर लिया था। धर्मपाल की निशानदेही पर पुलिस उड़ीसा पहुंची और वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांजे के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर पाई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 19 जून को गांजा के साथ गिरफ्तार किए आरोपितों से गहन पूछताछ में गांजा सप्लायर के नाम पता मालूम हुआ। सप्लायर को पकड़ने के लिए आरोपित धर्मपाल का अदालत से दस दिन का रिमांड लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस टीम जिसमें एसआई रघुबीर सिंह, एएसआई शक्ति सिंह, हवलदार राकेश व कुलदीप और सिपाही गुलाब सिंह धर्मपाल को लेकर पुलिस थाना मुनिगडा, जिला रायगडा, उड़ीसा पहुंचे। टीम ने सप्लायर को पकड़ने के लिए वहां की थाना प्रभारी सुज्ञानी देवी तथा उनके स्टाफ सहयोग मांगा। गत 23 जून की सुबह को पुलिस टीम ने उड़ीसा पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें गांजा सप्लायर कुटुकू, जिला रायगुड़ा, उड़ीसा निवासी उदवखुरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उड़ीसा के मुनिगडा थाना में काफी लोग जमा हो गए, जिससे वहां पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का भी अंदेशा था, परन्तु उड़ीसा पुलिस ने हमारा साथ देते हुए उन्हें समझाया, जिससे हम आरोपित को लाने में सफल रहे। एएसपी ने बताया कि रायगडा, उड़ीसा के 10 सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से है। वहां से आरोपित को लेकर आना हिसार पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।

ग्रुप में ट्रेन से लाते थे गांजा

एएसपी ने बताया कि आरोपित धर्मपाल तथा उसके 10 साथी महिलाओं सहित एक ग्रुप में उड़ीसा गए थे और एक क्विंटल गांजा अपने सामान में छुपाकर लेकर आए है। इनमें से पुलिस टीम ने धर्मपाल और गोपी से 52 किलोग्राम 500 ग्राम गांजा बरामद कर चुकी है। बारी गांजा बरामद करने के लिए आरोपितों के दूसरे साथी की तलाश जारी है। गांजा सप्लायर उदवखुरा को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Tags

Next Story