Hisar Police ने पकड़ी नशे की खेप, 510 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन युवक काबू

Hisar News : स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने भानू चोक, हिसार से कार सवार तीन युवकों को काबू कर 510 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
एएसआई धरमवीर ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि वॉक्सवेगन पोलो गाड़ी में तीन युवक नशीला पदार्थ लेकर दिल्ली से हिसार की तरफ आ रहे है। पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के गांव भगाना टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की। कुछ समय पश्चात एक पोलो गाड़ी दिल्ली की तरफ से आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने कार्रवाई कर पोलो कार सवार तीन युवकों को काबू किया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम लाहौरिया चौक हिसार निवासी मृगांक उर्फ काकू, शिव नगर हिसार निवासी सोनू और तीसरे युवक ने अपना नाम मढ़ियाई, उत्तर प्रदेश निवासी इरसाद बताया। तलाशी लेने पर आरोपियों से तीन मोबाइल फोन, 700 रुपये और एक पॉलिथिन की थैली से 510 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर तीनों को गिरफतार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS