हिसार : बिजली निगम की जमीन पर कब्जे को लेकर भारी हंगामा, दीवार बनाने पहुंचे कर्मियों से भिड़ा DSP गीतिका जाखड़ का परिवार

हिसार : बिजली निगम की जमीन पर कब्जे को लेकर भारी हंगामा, दीवार बनाने पहुंचे कर्मियों से भिड़ा DSP गीतिका जाखड़ का परिवार
X
हंगामा इस कदर बढ़ा कि लाजपत नगर के कुछ लोग तथा बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी आपस में भिड़ गए। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि निगम के एक्सईएन व एसडीओ से भी हाथापाई की गई।

हिसार। हिसार में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की जमीन पर लाजपत नगर निवासियों के द्वारा कथित रूप से किए गए कब्जे को लेकर शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। हंगामा इस कदर बढ़ा कि लाजपत नगर के कुछ लोग तथा बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी आपस में भिड़ गए। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि निगम के एक्सईएन व एसडीओ से भी हाथापाई की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था और बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग-अलग किया गया। निगम की कार्रवाई का विरोध करने वालों में डीएसपी गीतिका जाखड़ का परिवार शामिल है।


जानकारी के अनुसार पिछले दिनों राजगढ़ रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय की चार दिवारी का पुनर्निर्माण करने के लिए निगम ने टेंडर लगाया हुआ था और उसी के तहत चारदीवारी का निर्माण कार्य पिछले कुछ महीनों से जारी था। शुक्रवार को लाजपत नगर के साथ लगती निगम की दीवार को भी नए सिरे से बनाया जाना था सुबह चार दिवारी के निर्माण के लिए ठेकेदार मौके पर पहुंचे तो लाजपत नगर के कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। दीवार समय दीवार बनाते समय किसी भी विवाद की आशंका को चलते बिजली निगम के आला अधिकारी व कर्मचारियों के साथ साथ भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। बताया जाता है कि डीएसपी गीतिका जाखड़ के परिवार के लोग बिजली निगम के अधिकारियों से भिड़ गए और दीवार के निर्माण का विरोध करने लगे।


इस दौरान परिवार की एक महिला दीवार बनाने के लिए खोदी गई नींव के बीच में आकर बैठ गई। काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस चलती रही और बाद में नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच आरोप है कि जाखड़ परिवार की तरफ से फतेहाबाद में तैनात एक उच्च अधिकारी ने भी निगम कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की। बताया जाता है कि इस धक्का-मुक्की में कुछ कर्मचारियों को हल्की चोटें भी आई हैं। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग अलग किया और दीवार का निर्माण कार्य शुरू करवाया। उधर बिजली निगम के एक्सईएन ने विजेंदर लांबा बताया कि इस मामले में निगम अधिकारियों की सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में पुलिस को भी शिकायत दी जा रही है।

Tags

Next Story