Milk Price Hike : नववर्ष से शहर में लोगों को महंगा मिलेगा दूध

Milk Price Hike : नववर्ष से शहर में लोगों को महंगा मिलेगा दूध
X
पशुचारा ( भूसा व आहार ) अत्याधिक महंगा होने और दूध का रेट कम होने की वजह से डेयरी संचालक परेशान हैं क्योंकि उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।

हरियाणा के हिसार में नव वर्ष एक जनवरी से दूध के रेट बढ़ाए जाएंगे। हिसार में पशु डेयरी एसोसिएशन की बैठक प्रधान नंद प्रकाश पाहवा की अध्यक्षता में हुई जिसमें बढ़ती महंगाई के कारण दूध के रेट बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

पशुचारा ( भूसा व आहार ) अत्याधिक महंगा होने और दूध का रेट कम होने की वजह से डेयरी संचालक परेशान हैं क्योंकि उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। इसलिए पशु डेयरी एसोसिएशन हिसार ने दूध के रेट बढ़ाने का फैसला लिया है।

प्रधान नंद प्रकाश पाहवा ने बताया कि भैंस का शुद्ध दूध 80 रुपये लीटर, गाय का शुद्ध दूध 60 रुपए लीटर व देसी गाय का ( ए 2 मिल्क ) 70 रुपये लीटर करने का फैसला लिया गया। नए रेट 1 जनवरी 2023 से लागू होंगे।

Tags

Next Story