Hisar : नागरिक अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रख परिजनों ने किया हंगामा

Hisar : संदिग्ध परिस्थितियों में अग्रोहा क्षेत्र में वीरवार को विवाहिता की मौत होने के मामले में शुक्रवार को मायके वालों ने नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) के बाहर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने मांग की कि जब तक मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, यहां से शव नहीं उठाएंगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर परिजनों ने शव उठाया।
मंगाली निवासी ताराचंद ने बताया कि साढ़े तीन साल पहले रीना की शादी मिलगेट एरिया के विकास के साथ हुई थी। आरोप है कि रीना का पति विकास व सास फूली देवी उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। कई बार पंचायत भी हुई। रीना की दो बेटियां हैं। शादी के कुछ समय बाद दामाद विकास का परिवार अग्रोहा में रहने लगा। ताराचंद के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर को करीब अढाई बजे फोन आया कि रीना की हालत गंभीर बनी हुई है। जब अग्रोहा पहुंचे तो रीना के मुंह से झाग निकल रहे थे। दामाद और उसकी मां गायब थे। मौके पर उसकी दो बच्चियां और पड़ोसी मिले। गंभीर हालत में रीना को नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, मृतका के पति विकास का कहना है कि रीना की मौत करंट लगने से हुई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS