Hisar : सरपंच ने दी परिवार समेत गांव से पलायन की धमकी

- गांव खरड़ के सरपंच रमेश सैनी के परिवार पर जानलेवा हमले का मामला
- हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सरपंच और ग्रामीणों ने एडीजीपी के सामने जताई नाराजगी
Hisar : गांव खरड़ के सरपंच रमेश सैनी के घर में घुसकर हमला करने व तोड़फोड़ करने के मामले में मंगलवार को सरपंच तथा ग्रामीण एडीजीपी श्रीकांत जाधव से मिले। ग्रामीणों ने पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिए करते हुए एडीजीपी से हमलावरों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की। एडीजीपी ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि 48 घंटे से पहले ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। वहीं सरपंच ने ऐलान किया कि आरोपितों की गिरफ्तार नहीं होने पर वे अपने परिवार के साथ गांव से पलायन करेंगे।
पूर्व सरपंच रमेश ने कहा कि हमले के बाद पूरा परिवार दहशत में है। उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस इस मामले में सुस्ती दिखा रही है। जनप्रतिनिधि पर खुलेआम हुए हमले के आरोपित पांच दिन बाद भी गिरफ्तार न होना, पुलिस की नाकामी है। उन्होंने बताया कि सातरोड में जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम के सामने 38 एकड़ पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाने की मांग की थी। सीएम ने भरोसा दिया था कि यदि प्रस्ताव पास है तो जमीन खाली करवा देंगे। इसके बाद वह डीसी-एसडीएम से मिला। जनसंवाद कार्यक्रम में यह मुद्दा उठाने के बाद मेरे परिवार पर हमला कर दिया। पंचायती जमीन से कब्जा हटाने की मांग करने का खामियाजा मेरे परिवार को जानलेवा हमले के रूप में भुगतना पड़ा है। इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।
यह था पूरा मामला
गत 10 नवंबर को खरड़ के सरपंच रमेश सैनी के घर पर 30-40 हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें सरपंच का बेटा योगेश, पत्नी सुमन, भांजा साहिल व भाई विजय घायल हो गए थे। सरपंच के भाई विजय की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हमलावर सीसीटीवी में कैद भी हो गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर से दर्ज की लेकिन अभी तक किसी भी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की। इसके चलते सरपंच परिवार व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें - Bhiwani : गौ- तस्करों व पुलिस में मुठभेड़, एक तस्कर को लगी गोली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS