हिसार में हादसा : स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत, बच्चों में मची चीख-पुकार, कई घायल

हिसार में हादसा : स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत, बच्चों में मची चीख-पुकार, कई घायल
X
हादसे के बाद बस में सवार बच्चों ने चीख पुकार मच गई। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है बस में करीब 40 बच्चे सवार थे।

हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह कृष्णा गुरुकुल स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों ने चीख पुकार मच गई। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। उकलाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, एनएच 52 पर बरवाला से उकलाना जाते समय कलर भैणी गांव के पास स्कूल बस और ट्रक में टक्कर हो गई जिसके बाद बस पलट गई। बस में करीब 40 बच्चे और स्कूल स्टाफ मौजूद था, गनीमत रही किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी। हादसे के सूचना मिलते ही अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में हड़कप मच गया है। वहीं स्कूल के निदेशक अभिषेक ने मौके पर पहुंच घायल बच्चों का हाल चाल जाना। उन्होंने बताया कि चार-पांच बच्चों को चोटें आई हैं, सभी बच्चे सुरक्षित है। वहीं क्रेन की सहायता से स्कूल बस को सीधा किया गया।

मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह हिसार से चंडीगढ़ जा रहा था। बस चालक ने हाईवे पर लगे कट से अचानक बस को मोड़ दिया जिससे ट्रक से बस टकरा गई है। इसमें मेरी गलती नहीं है। वहीं बस ड्राइवर माैके से फरार है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Tags

Next Story