Hisar : पीएनबी बैंक के बाथरूम में सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया

Hisar : पीएनबी बैंक के बाथरूम में सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली से उड़ाया
X
पंजाब नेशनल बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक के बाथरूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

Hisar : डाबड़ा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक के बाथरूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बाथरूम से गोली चलने की आवास सुनने पर बैंक कर्मी बाथरूम की तरफ दौड़े और दरवाजा खोलने का प्रयास किया। दरवाजा अंदर से बंद था। बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अर्बन स्टेट थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बाथरूम का दरवाजा खुलवाया। बाथरूम के अंदर सिक्योरिटी गार्ड का शव खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार गांव डाया निवासी 51 वर्षीय नरेश कुमार की ड्यूटी बस स्टैंड के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक में थी। नरेश बैंक की कैश वैन के साथ रहता था। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे डाबड़ा चौक स्थित पीएनबी शाखा से कैश वैन के साथ कैश लेने के लिए आया था। नरेश बैंक के बाथरूम के अंदर चला गया और गेट बंद कर लिया। कुछ ही देर में बाथरूम से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज आने पर बैंक कर्मचारी आनन-फानन में बाथरूम की तरफ दौड़े और दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। किसी अनहोनी की आशंका के चलते कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर सिक्योरिटी गार्ड की शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में बैंक कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - युवाओं, उद्यमियों व किसानों को एक इनोवेटिव आइडिया दिला सकता है 25 लाख रुपये, HAU ने बढ़ाई आवेदन की तिथि

Tags

Next Story