Hisar : एसटीएफ ने पांच किलो अफीम व 35 किलो चरस के साथ एक पकड़ा

Hisar :  एसटीएफ ने पांच किलो अफीम व 35 किलो चरस के साथ एक पकड़ा
X
एसटीएफ (STF) हिसार टीम के इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरेश कुमार के नेतृत्व में एनएच टू केजीपी समीप जाखोली टोल प्लाजा पर नाकाबंधी करके आरोपी विजय सिंह वासी भावड़ थाना बरोदा जिला सोनीपत को 5 किलोग्राम अफीम, 35 किलोग्राम सुलफा (चरस) के साथ पकड़ा हैं।

हिसार। एसटीएफ (STF) हिसार टीम के इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरेश कुमार के नेतृत्व में एनएच टू केजीपी समीप जाखोली टोल प्लाजा पर नाकाबंधी करके आरोपी विजय सिंह वासी भावड़ थाना बरोदा जिला सोनीपत को 5 किलोग्राम अफीम, 35 किलोग्राम सुलफा (चरस) के साथ पकड़ा हैं।

साथ ही गाड़ी बोलेरो सहित काबू करके आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज (Enter) किया गया है। एसटीएफ टीम में एएसआई नरेश कुमार, एएसआई बलजीत सिंह, एएसआई संदीप कुमार व हेड कांस्टेबल जलोरा सिंह, सिपाही विरेद्र व अजय शामिल है।

Tags

Next Story