Hisar : चार साल तक युवती का करता रहा दुष्कर्म, मामला पहुंचा थाने तो परिजनों ने ही कर दिया युवती को घर ले जाने से इंकार

Hisar :  चार साल तक युवती का करता रहा दुष्कर्म, मामला पहुंचा थाने तो परिजनों ने ही कर दिया युवती को घर ले जाने से इंकार
X
सिरसा थाना में युवती के परिजन भी पहुंचे जहां उन्होंने युवती को अपने साथ ले जाने से इंकार (Refusal) कर दिया। सिरसा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद उकलाना पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

हिसार। उकलाना एरिया में एक लड़की से करीब डेढ़ साल पहले युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Misdeed) किया। पीडि़ता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने तीन दिन पहले पीडि़ता को शादी के लिए सिरसा बुलाया।

जहां युवक के परिजन भी पहुंच गए और दोनों को थाने ले आए। सिरसा थाना में युवती के परिजन भी पहुंचे जहां उन्होंने युवती को अपने साथ ले जाने से इंकार कर दिया। सिरसा थाना में जीरो एफआईआर (FIR) दर्ज करने के बाद उकलाना पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

युवती के अनुसार करीब चार साल पहले धर्मवीर से दोस्ती हुई थी। बाद में धर्मबीर ने उसे अपने घर में बुलाया और शादी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपित ने उससे दुष्कर्म किया। मामला सामने आने के बाद युवती के परिजनों ने भी उसे घर ले जाने से इंकार कर दिया।

Tags

Next Story