Hisar : अनियंत्रित होकर पानी के टैंक में गिरी कार, युवक की मौत

Hisar : जिले के गांव खैरमपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गांव में बने पानी के टैंक में जा गिरी। इस दुर्घटना (Accident) में एक युवक की मौत हो गई। सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर निकले तो उन्होंने पानी के टैंक में गिरी कार देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन व ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकलवाया।
बताया जा रहा है कि कोहली गांव निवासी मदन अपने गांव से भाणा गांव जा रहा था। रात को कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराने के बाद भाणा रोड पर ढाणी के पास बने टैंक में गिर गई। यह टैंक रामदेव के खेतों में सिंचाई के लिए बनाया गया था। कार गिरने की यह घटना पानी के टंकी के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में कार तेज रफ्तार में दिखाई दे रही है। अचानक कार पेड़ों को तोड़ते हुए कई पलटियां खाकर पानी के टैंक में जा गिरी। पानी की यह टैंक लगभग 10 फीट गहरा है।
रात को किसी को कार गिरने का पता नहीं चला। सुबह जब ग्रामीण खेत की और गए तो कार पानी में तैरती दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीणों ने क्रेन की सहायता से उसे बाहर निकाला। जब गाड़ी को बाहर निकाला तो युवक कार के फ्रंट शीशे के बीच फंसा हुआ था जिससे देखकर ऐसा कयास लगाया जा सकता है कि उसने बाहर निकलने के लिए शीश तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागिरक अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें - Sonipat : शराब पीने से मना किया तो तेजधार हथियार से युवक पर किया हमला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS