Hisar : लुवास की नई वेबसाइट को कुलपति डॉ. वर्मा ने किया लांच

- नई वेबसाइट पर मिलेगी किसानों, छात्रों व नागरिकों से जुड़ी जानकारी
- एक क्लिक पर मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारियां
Hisar : लुवास कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा ने विश्वविद्यालय की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया। नई वेबसाइट को किसानों व छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वेबसाइट (Website) का शुभारंभ करते हुए कुलपति ने सोमवार को वेबसाइट के फीचर्स जैसे किसान सेवाएं, स्टूडेंट्स कॉर्नर, किसानों, छात्रों व नागरिकों के लिए विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं, शिकायत निवारण आदि को दिए गए विशेष स्थान व उचित प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया।
कुलपति डॉ. वर्मा ने अधिकारियों और वेबसाइट समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए खासतौर पर किसानों के लिए बनाए गए किसान सेवाएं नाम के पोर्टल की प्रशंसा की, जिसके माध्यम से पशुपालकों को वर्तमान मासिक महत्वपूर्ण सलाह, रोग जांच प्रयोगशालाओं की जानकारी, विभिन्न रोगों की जानकारी, आधुनिक पशु चिकित्सा केन्द्र द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, विस्तार शिक्षा निदेशालय द्वारा दिए जाने वाले आगामी प्रशिक्षण, किसान संबंधी एप्लीकेशन डाउनलोड, किसानों के लिए एसएमएस सेवा व पशुपालक संपर्क हेल्पलाइन की महत्वपूर्ण जानकारियां बटन दबाते ही एक क्लिक पर मिल सकेगी।
एडमिशन पोर्टल पर आसानी से करे सकेंगे आवेदन
पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता व वेबसाइट समिति के चेयरमैन डॉ. गुलशन नारंग ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से लुवास के मौजूदा विद्यार्थियों को सभी आवश्यक शैक्षणिक सूचनाएं जैसे शैक्षणिक कैलेंडर, समय सारणी, परीक्षा सारणी इत्यादि की जानकारी छात्रों के लिए बनाए गए विशेष स्टूडेंट कार्नर के माध्यम से आसानी से एक ही जगह पर मिल सकेंगी। साथ ही विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट के एडमिशन पोर्टल के जरिए आसानी से विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकेंगे तथा विश्वविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की सटीक जानकारी, शुल्क संरचना, लुवास में उपलब्ध सुविधाओं जैसे कि छात्रावास, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियां, लाइब्रेरी इत्यादि के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वेबसाइट इंचार्ज डॉ. दिनेश मित्तल ने बताया कि कुलपति के निदेर्शानुसार जल्द ही लुवास की नई वेबसाइट में अन्य सुविधाएं जैसे विद्यार्थियों के विभिन्न शुल्क व अन्य सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन, अभिभावकों के लिए घर बैठे-बैठे अपने बच्चों की गतिविधियों के बारे में जानकारी इत्यादि सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें - Kaithal : अपराधियों पर भारी पड़ा जून माह, 90 मामलों में 111 आरोपी किए काबू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS