Haryana शिक्षा बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला : अन्य बोर्ड के फेल विद्यार्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

Haryana : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अन्य बोर्डों से फेल परीक्षार्थियों के भवष्यि के मध्यनजऱ क्रेडिट ट्रांसफर पोलिसी (सी.टी.पी.) के तहत परीक्षा हेतु सुनहरा अवसर दिया है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो अन्य बोर्डों की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा (Examination) में पिछले पांच वर्षों से चार विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वह अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सितम्बर-2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सी.टी.पी.) के तहत बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सेकेंडरी सी.टी.पी. के लिए 1100 रुपये एवं सीनियर सेकेंडरी सी.टी.पी. परीक्षा के लिए 1150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 10 से 18 जून तक तथा 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 19 से 30 जून, 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 1 से 15 जुलाई तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 16 से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक विषय/विषयों की परीक्षा के लिए 100 रुपये अतिरक्ति शुल्क देय होगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय संबंधित कक्षा के फेल कार्ड को दोनों तरफ से स्कैन कर अपलोड करते हुए आवेदन फार्म व मूल प्रमाण-पत्र बोर्ड कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के पते पर भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र जारी नहीं किया जाएगा। आवेदन/पंजीकरण की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना।
यह भी पढ़ें - Kaithal : सीएम फ्लाइंग व आरटीए विभाग ने मिट्टी से भरे 4 ओवरलोड वाहनों को किया इंपाउंड
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS