बहादुरगढ़ : HIV संक्रमितों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं आना-जाना पड़ेगा

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
शहर के नागरिक अस्पताल में एचआइवी (HIV) संक्रमितों की जांच और इलाज को लेकर एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर की शुरूआत हो गई है। यहां सेंटर खुलने से मरीजों (Patients) को जांच व इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं आना-जाना पड़ेगा।
विदित है कि पहले मरीजों को जांच के लिए रोहतक पीजीआई में आना-जाना पड़ता था। आर्थिक नुकसान भी होता था और समय की बर्बादी भी। अब शहर में ही यह सेंटर खुलने से लोगों को काफी फायदा होगा। सीएमओ डॉ. संजय दहिया के अनुसार सेंटर के खुलने से जहां मरीजों को स्थानीय स्तर पर जांच की सुविधा मिलेगी, वहीं एचआईवी के साथ-साथ दूसरी बीमारियों की पहचान होने के बाद समय पर रोकथाम हो सकेगी। इस बीमारी से संबंधित लक्षण नजर आने पर लोग यहां आकर जांच करवाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS