हरियाणा विधानसभा सत्र : सदन शुरू होते ही जनरल बिपिन रावत सहित इन दिवगंतों को दी गई श्रद्धांजलि

हरियाणा विधानसभा में आज आरम्भ हुए शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन सदन में दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, ब्रिगेडियर लखविन्दर सिंह लिड्डर, भूतपूर्व संसद सदस्य, हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद जवानों के शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई। सदन के नेता मुख्यमंंत्री मनोहर लाल और सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन भी रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पढ़े और उसके बाद विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भी शोक प्रस्ताव पढक़र श्रद्धांजलि व्यक्त की। विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों को सदन की भावना से अवगत करवाने का आश्वासन भी दिया।
सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए उनमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, पचंकूला जिले से बिग्रेडियर लखविन्दर सिहं लिड्डर, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिन्दर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर प्रदीप अरक्कल, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा और भूतपूर्व संसद सदस्य हरि सिंह नलवा शामिल हैं। सदन में देश की आज़ादी के संघर्ष मेेंं अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया, उनमें गांव लूखी, जिला रेवाड़ी के लाजपत राय यादव, गांव लखनौरा, जिला अम्बाला के केहर सिंह, गांव पाल्हावास, जिला रेवाड़ी के नंद लाल, गांव डीघल, जिला झज्जर के रामगोपाल और गांव चिंडालिया, जिला महेंद्रगढ़ के हीरा सिंह शामिल हैं।
इसी प्रकार, मातृभूमि की रक्षा करते हुए हरियाणा के जिन 16 वीर शहीदों ने शहादत दी उन्हें भी सदन में शत-शत नमन किया गया। इन वीर शहीदों मेंं जिला पंचकूला के मेजर अनुज राजपूत, गांव खेड़ी तलवाना, जिला महेंद्रगढ़ के मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर ओम पाल सिंह, गांव साम्भली, जिला करनाल के सूबेदार ऋषिपाल, गावं खेड़ी सांपला, जिला रोहतक के उप-निरीक्षक जयनारायण, गांव खातोद, जिला महेंद्रगढ़ के सहायक उप-निरीक्षक बंसीलाल यादव, गावं खरक पूनिया, जिला हिसार के हवलदार बिजेन्द्र सिहं, गांव ढाकला, जिला झज्जर के हवलदार संदीप कुमार, गांव मिलकपुर, जिला भिवानी के क मांडो हनुमान, गांव माजरी, जिला झज्जर के नायक विकास बाल्याण, गांव हंसेवाला, जिला फतेहाबाद के नायक जयपाल गिल, गांव रतनथल, जिला रेवाड़ी के सिपाही पवन चौहान, गांव नांधा, जिला चरखी दादरी के सिपाही राजेश कुमार, गांव रामजरा, जिला कुरुक्षत्रे के सिपाही गुरजेंट सिहं, गांव भोंडसी, जिला गुरुग्राम के सिपाही तरुण भारद्वाज, गांव ठोल, जिला कुरुक्षत्रे के सिपाही गुरदीप सिंह और गांव जहांगीरपुर, जिला अम्बाला के सिपाही हरप्रीत सिहं शामिल हैं।
इसके अलावा, सासंद नायब सिंह की भाभी निर्मला देवी, विधायक दुड़ाराम की पत्रुवधू श्वेता बिश्नोई, विधायक मोहम्मद इलियास के पाते फरहान, विधायक धर्मपाल गोंदर के भाई धनपत राय, विधायक मान खान के चचेरे भाई वहीद अहमद और विधायक बलबीर सिंह की बहन भगवानी देवी व गुड़िया रानी के दु:खद निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS